फिल्म निर्देशक मुकेश छाबड़ा से पुलिस ने की पूछताछ, बताई सुशांत से जुड़ी ये बातें

सुशांत सिंह सुसाइड केस में पुलिस हर पहलु की जांच में लग गई है। इस मामले में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से पुलिस ने पूछताछ कर बयान दर्ज किया है। मुकेश ने बताया कि वे सुशांत को एक फिल्म में डायरेक्ट कर चुके हैं। ये फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। मुकेश ने सुशांत को एक इंटेलीजेंट एक्टर बताया। कहा कि उनके सुशांत के साथ अच्छे संबंध थे। उन्होंने सुशांत की हेल्थ को लेकर कोई बात नहीं कही।;

Update:2020-06-18 09:16 IST

मुंबई: सुशांत सिंह सुसाइड केस में पुलिस हर पहलु की जांच में लग गई है। इस मामले में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से पुलिस ने पूछताछ कर बयान दर्ज किया है। मुकेशने बताया कि वे सुशांत को एक फिल्म में डायरेक्ट कर चुके हैं। ये फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। मुकेश ने सुशांत को एक इंटेलीजेंट एक्टर बताया। कहा कि उनके सुशांत के साथ अच्छे संबंध थे। उन्होंने सुशांत की हेल्थ को लेकर कोई बात नहीं कही।

 

यह पढ़ें...सुशांत सुसाइड केस: भड़की एकता कपूर, इस मामले पर दिया टूक जवाब…

 

 

एस्ट्रोनॉमी में दिलचस्पी

इस केस में अब तक कुल 10 लोगों के बयान रिकॉर्ड किया गया है। मुकेश ने बताया कि सुशांत फोन फ्रेंडली इंसान नहीं थे। वे प्लेस्टेशन काफी खेलते थे। उनको एस्ट्रोनॉमी में दिलचस्पी थी। जब वे एस्ट्रोनॉमी, प्लेस्टेशन या रीडिंग में मशगूल होते थे तो फोन नहीं उठाता थे। 27 मई को मुकेश के बर्थ डे पर सुशांत ने उन्हें विश किया था और दोनों ने फोन पर बात की थी।

100 बच्चों को नासा भेजने की इच्छा

सुशांत समाज के लिए काफी कुछ करना चाहते थे । वो 100 बच्चों को नासा भेजना चाहते थे। वो अंतर्मुखी इंसान थे और वे लोगों से काम की बात तो कर लिया करते थे लेकिन अपने साथ काम करने वाले लोगों से कुछ भी पर्सनल शेयर नहीं करते थे। अभी सुशांत के करियर के शुरुआती दौर में काम कर चुके लोगों से भी इस मामले में पूछताछ हो सकती है।

 

यह पढ़ें...मचा हड़कंप: एक्ट्रेस ने शेयर कर बताया, इस Video में सुशांत ने बयां किया था दर्द, देखें

घर से मिली 4-5 डायरी

जांच में सुशांत के घर से 4-5 डायरी भी मिली हैं। वो इन डायरीज में किताबों से कुछ खास चीजें लिखा करते थे। इसके अलावा उनके घर से रसीद मिली है। ये रसीद उस एक करोड़ की डोनेशन की है जो सुशांत ने नागालैंड सरकार को दान दिए थे। हालांकि अभी तक कुछ भी डिप्रेशन या सुसाइड से जुड़ी कोई चीज उनके घर से नहीं मिली है।

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपुत बांद्रा स्थित घर में सुसाइड कर लिया था। वो कुछ महीनो से डिप्रेशन में थे। टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से सुशांत ने करियर की शुरूआत की थी उसके बाद बड़े पर्दे पर काइ पोचे से डेब्यू किया था। वो एके बेहतरीन एक्टर थे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News