Disha Patani का नूडल्स लुक, घंटो में मिले लाखों हिट

दिशा पाटनी ने हाल ही में अपने स्वीट लुक वाली तस्वीरें शेयर की तो फैन्स क्रेजी हो गए और उन्होंने कुछ ही घंटों में इन फोटोज को लाखों लाइक्स दे दिए।;

Update:2019-04-28 15:49 IST

मुम्बई: दिशा पाटनी अपने लुक्स से हमेशा फैन्स को सरप्राइज करती रहती हैं। कभी वह बोल्ड बिकीनी लुक में फोटो पोस्ट करती हैं तो कभी ट्रेडिशनल कपड़ों या वेस्टर्न कपड़ों में दिखाई देती हैं, लेकिन उनका लेटेस्ट लुक इन सभी से हटकर नजर आ रहा है।

यह भी देखे: गरीबी की मारी ‘समांथा रुथ प्रभु’, बनी टॉलीवुड की सफल अभिनेत्री

दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका स्वीट लुक दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों में वह पिंक क्रॉप टॉप और लाइट पिंक स्कर्ट पहनी दिखाई दे रही हैं। इसके साथ दिशा ने वाइट स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे।

वैसे फोटोज में दिशा का न्यू हेयर कलर भी हाइलाइट हो रहा था। उन्होंने बालों को कर्ली लुक दिया था जिससे बालों पर किया गया कलर उभर कर आ रहा है। इसके साथ दिशा की परफेक्ट स्माइल उन्हें इनोसेंट लुक दे रही थी। दिशा इस लुक के साथ चंडीगढ़ में हुए एक इवेंट में शरीक हुई थीं।

Tags:    

Similar News