Divya Bharti: बॉलीवुड ने खोया था आज के दिन चमकता सितारा, इस एक्ट्रेस से करते थे लोग उनकी तुलना
Divya Bharti: बॉलीवुड के इतिहास में 5 अप्रैल वो तारीख है जिसे शायद ही कोई भूल पायेगा।उस दिन महज 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस Divya Bharti की मौत हो गई थी।
Divya Bharti Death Anniversary:बॉलीवुड के इतिहास में 5 अप्रैल वो तारीख है जिसे शायद ही कोई भूल पायेगा।उस दिन महज 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) की मौत हो गई थी। उस समय दिव्या अपने करियर की बुलंदियों पर थीं। लेकिन खबर आई कि दिव्या भारती की अपने घर की बालकनी से गिरकर मृत्यु हो गयी है। तारिख थी 5 अप्रैल 1993।
दिव्या ने ये मुकाम बहुत कम उम्र और कम समय में पाया था। उन्होंने केवल 12 महीने में 13 फिल्में देकर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया था। उनकी ज़्यादातर फिल्में हिट हुई.उन्हें हर डायरेक्टर और प्रोडूसर अपनी फिल्म में लेना चाहता था।
पहली बार जब खबर आई तो लोगों को लगा कि ये एक आत्महत्या का मामला है,लेकिन कोई समझ नहीं पा रहा था कि इतना नाम और शौहरत कमाने पर भी उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया।लेकिन बाद में पता चला कि ये महज़ एक हादसा था। पुलिस ने जाँच पड़ताल भी की और सुसाइड की बात को ख़ारिज करते हुए मौत को दुर्घटना करार दिया था। दिव्या भारती ने साजिद नाडियावाला से शादी कर ली थी और इसके लिए उन्होंने इस्लाम धर्म को भी अपना किया था। आपको बता दें कि दिव्या भारती ने मई 1992 में साजिद नाडियावाला से शादी की थी। शादी के लिए बाकायदे इस्लाम धर्म कबूल किया था। दोनों की मुलाकात गोविंदा की फिल्म 'शोला और शबनम' के सेट पर हुई थी। फिर दोनों ने शादी का फैसला ले लिया था। दिव्या की मौत के बाद साजिद को भी कटघरे में खड़ा किया गया था।सबको लग रहा था कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या भी हो सकती है। जिसके तहत साजिद नाडियावाला का नाम सामने आया था।
दिव्या भारती की जब मौत हुई तब उन्होंने कई फिल्में साइन करी हुईं थीं और कुछ की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी थी,ऐसे ही एक फिल्म थी लाडला जिसमे दिव्या भारती की जगह बाद में श्रीदेवी ने उनका रोल अदा किया था। आपको बता दें कि दिव्या भारती को श्रीदेवी की टू कॉपी भी कहा जाता था। दोनों की शक्ल काफी मिलती थी।
एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे कहा गया था कि उन्हें लोग श्रीदेवी से कम्पेयर करते हैं तो उन्होंने शरमाते हुए कहा था क्या सच में वो तो बहुत सुन्दर हैं मैं कहाँ वैसी हूँ लेकिन अगर लोग कहते हैं तो ये बहुत बड़ा कॉम्पलिमेंट है मेरे लिए।