Dukaan Movie Review: मैं तुम्हारे बच्चे की माँ बनने वाली हूं, फिल्म की कहानी एकदम हटकर

Dukaan Movie Review In Hindi: सेरोगेसी पर आधारित फिल्म की कहानी आपको हँसाने के साथ ही साथ रूलाने का भी करेगी काम, जानिए कैसी लगी दर्शकों को ये फिल्म

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-04-04 23:11 IST

Dukaan Movie Review

Dukaan Movie Review In Hindi: फिल्म राइटर सिद्धार्थ व गरिमा डायरेक्टर जगत में फिल्म दुकान के जरिए एंट्री करने जा रहे है। जबसे इस फिल्म का ट्रेलर लांच हा है, तबसे दर्शकों के मन में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी। क्योकि एक तो फिल्म (Dukaan Movie Review) का नाम एकदम हटकर है और ऊपर से फिल्म (Dukaan Movie) की कहानी भी बता दे कि फिल्म दुकान 5 अप्रैल 2024 को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यदि आप भी इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों को देखने जाने पहले फिल्म (Dukaan Movie Review) के बारे में जानना चाहते है कि फिल्म दुकान की कहानी कैसी है और फिल्म दुकान दर्शकों को कितनी पसंद आएगी, तो चलिए हम आपके इन सवालों का जवाब देते ।

दुकान मूवी रिव्यू (Dukaan Movie Review In Hindi)-

मैं तुम्हारे बच्चे की माँ बनने वाली हूँ, गरिमा व सिद्धार्थ पहली बार सिनेमाजगत में एक ऐसी कहानी लेकर आए है, जो कि सेरोगेसी के दुकान पर आधारित है। इससे पहले भी सेरोगेसी पर कई फिल्में बन चुकी है। लेकिन दुकान फिल्म (Dukaan Movie) की कहानी इन सबसे जरा हटकर है। ये फिल्म आपकों हँसाने के साथ-साथ रूलाने का भी काम करेगी। तो वहीं उन लोगो के दर्द को भी बयां करेगी जो अपना घर चलाने के लिए अपने गर्भ को किराए पर यानि सेरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो जाती है। सिद्धार्थ-गरिमा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दुकान' को अमर झुनझुनावाला और शिखा अहलूवालिया ने प्रोड्यूस किया है। यदि आप बहुत दिनों से एक बेहतरीन फिल्म की तलाश कर रहे थे, तो ये फिल्म (Dukaan Movie Review) आपको काफी पसंद आने वाली है।

दुकान मूवी स्टोरी (Dukaan Movie Story In Hindi)-

सिद्धार्थ व गरिमा की फिल्म दुकान की कहानी (Dukaan Movie Story)  सरोगेसी पर आधारित है। फिल्म दुकान (Dukaan Movie) में आपको रूलाने के साथ ही साथ कॉमेडी का भी तड़का भी देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी गुजरात एक ऐसे गाँव की कहानी है। जहाँ के लोगों की कमाई का जरिया सेरोगेसी है। यहाँ के लोग अपना घर चलाने के लिए सेरोगेसी से बच्चे पैदा कर उनके वास्तविक माता-पिता को दे देते है। लेकिन इस फिल्म की कहानी (Dukaan Movie Story) में तब मोड़ आता है, जब गाँव की एक लड़की सेरोगेसी के माध्यम से बच्चा पैदा करने को तैयार तो हो जाती है। लेकिन बाद में उसके मन में उस बच्चे को लेकर ममता पैदा हो जाती है। जिसकी वजह से वो उस बच्चे को देने के लिए मना कर देती है।

इसके बाद शुरू होती है, फिल्म की असली कहानी यदि आप जानना चाहते है कि फिल्म में आगे क्या होता है वो अपना बच्चा उसके रियल माता-पिता को देती है या नहीं तो आपको पूरी फिल्म 5 अप्रैल 2024 को जाकर सिनेमाघरों में देखना होगा।

दुकान मूवी कास्ट (Dukaan Movie Cast)-

दुकान मूवी (Dukaan Movie) में मोनिका पंवार मुख्य भूमिका में है। इनके अलावा इसमें सिकंदर खेर, मोनाली ठाकुर, व्रजेश हिरजी भी अहम भूमिका में है।

Tags:    

Similar News