Elvish Yadav Case: सांपों की तस्करी करने के मामले में पूछताछ के लिए लखनऊ ईडी ऑफिस पहुंचे एल्विश यादव
Elvish Yadav Snake Venom Case:यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव आज लखनऊ ऑफिस पहुंच चुके हैं, जहां पर उनसे एड पुछताछ करेगी.
Elvish Yadav Snake Venom Case: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव आज लखनऊ ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. Elvish Yadav को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में अरेस्ट किया था. Elvish Yadav के खिलाफ पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाया है.जिस मामले में आज लखनऊ ईडी कार्यालय में एल्विश यादव से पूछा जाएगा।
लखनऊ ईडी कार्यालय पहुंचें एल्विश यादव (Elvish Yadav Reached Lucknow ED Office)-
8 जुलाई को ऐसी खबरें आईं थीं, यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव को 23 तारीख के लिए लखनऊ ईडी ऑफिस में पेश होने का नोटिस दिया गया है। जिसके बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) के विदेशी यात्राओ को स्थगित करने की मांग की गई थी। बता दे की एल्विश यादव के करीबी हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया समेत तीन लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी हैं.
एल्विश यादव(Elvish Yadav) लखनऊ ED ऑफिस पहुंचे, यूट्यूब इंडिया से मिले दस्तावेज समेत अन्य ट्रांजेक्शन के बारे में Elvish Yadav से पूछताछ हो सकती है. मनी लांड्रिंग के प्रकरण में सीवीओ अफसरों को लीड करेंगे.
जब एल्विश यादव (Elvish Yadav) से मीडिया ने पूछा कि ED के पिछले नोटिस पर पेश क्यों नहीं हुए थे? जिसके जवाब में एल्विश यादव ने कहा की-मैं बाहर गया हुआ था, जिसकी वजह से ईडी के बुलाने पर नहीं आ पाया था.आज आया हूं. मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसे लेकर कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. ED के अधिकारियों के जरिए जो भी सवाल किये जाएंगे, मैं उसका जवाब दूंगा.
क्या है पूरा मामला (Elvish Yadav Snake Venom Case)-
एल्विश यादव को 17 मार्च को Snake Venom Case में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. हालांकि, उन्हें पांच दिन बाद एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी. जिसके बाद 6 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मामले के संबंध में Elvish Yadav और 7 लोगो के खिलाफ़ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1,200 पेज की चार्जशीट फाइल की थी.