Elvish Yadav ने Rajat Dalal को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात दर्शक हुए नाराज देखें वीडियो
Elvish Yadav On Rajat Dalal Video : एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 फेम कंटेस्टेंट रजत दलाल और एलिश कौशिक की लड़ाई पर कह दी इतनी बड़ी बात
Elvish Yadav Supported Rajat Dalal: बिग बॉस 18 में इस समय एल्विश यादव (Elvish Yadav) के दोस्त रजत दलाल पहुँचे हुए हैं। जोकि शो में इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। जिसके पीछे की वजह है हालहि में रजत दलाल इस समय बिग बॉस 18 में हर रोज कुछ ना कुछ ऐसा कर रहे हैं। जिसकी वजह से उनको दर्शकों का सपोर्ट भी मिल रहा है तो वहीं ट्रोलिंग का भी शिकार हो रहे हैं। रजत दलाल (Rajat Dalal) का नेचर गुस्से वाला है उनको शो में देखा जा रहा है कि कैसे वो किसी भी बात पर सामने वाले को धमकियाँ देने लगते हैं। तो वहीं वो विवियन डीसेना और उनके टीम के साथ कई बार बहस करते हुए नजर आए हैं। इसके अलावा हालहि में टॉस्क के दौरान एलिश कौशिक ने रजत दलाल पर आरोप लगाया जिसपर एल्विश यादव ने अपने दोस्त रजत दलाल (Rajat Dalal) के लिए एक वीडियो शेयर किया है और अपनी राय दी है।
एल्विश यादव ने रजत दलाल का किया सपोर्ट (Elvish Yadav Support Rajat Dalal Bigg Boss 18)-
रजत दलाल (Rajat Dalal) ने हालहि में हुए टाइम गॉड टॉस्क में काफी अच्छा पर्फार्मेंश दिया और उनकी टीम टॉस्क को जीत भी गई। इस दौरान उन्होंने एलिश कौशिक को रोकने की कोशिश की जिसके बाद एलिश ने बताया कि रजत ने मुझे ऐसे टच करने की कोशिश की तो वहीं उसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एलिश कौशिक बोल रही थी कि ये लोग अगर रोकते समय टच करेंगे तो हम ऐसे कहेंगे।
जिसके बाद से दर्शक रजत का सपोर्ट करने लगे और एलिश को गलत बोलने लगे कि उन्होंने गेम में कंटेंटेट पाने के लिए रजत दलाल के बारे में पूरे घर में ऐसी झूठी अफवाह फैलाई जबकि उनकी ये गेम को लेकर एक प्लैंनिग थी। अब जाकर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने इस मुद्दे पर बात की है एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने वीडियो शेयर किया और कहा कि ये वीडियो देखो जिसमें एलिश कौशिक रजत दलाल पर आरोप लगा रही थी। और पहले ये प्लैनिंग कर रही थी। Elvish Yadav ने कहा कि मैं लोगों की राय जान लेता हूँ, जोभी हो मैं अच्छा हूँ बुरा हू दिखा रहा हूँ लोगों के व्यूज बदनाम किसी को भी करना आसान है। आप किसी को कुछ भी कह सकते हैं कुछ लोग सपोर्ट करेंगे तो वहीं कुछ लोग अपके खिलाफ रहने चाहिए। बस आपको लगना चाहिए की आप सहीं हो या गलत हो। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं-
तो वहीं एल्विश यादव द्वारा रजत दलाल को सपोर्ट करने पर जहाँ कुछ यूजर्स ने एल्विश को सच्चा दोस्त बोला तो वहीं कुछ यूजर्स ने एल्विश यादव को ट्रोल भी किया।