Expensive Divorces: तलाक के बाद इन एक्ट्रेस की लगी लॉटरी, हो गईं मालामाल
Bollywood Expensive Divorces: नताशा स्तांकोविक से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को करोड़ों की एलिमनी मिल चुकी है। आइए जानें उन अभिनेत्रियों की लिस्ट;
Expensive Divorces In Bollywood: इस वक्त बॉलीवुड और क्रिकेट गलियारे में केवल हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक के तलाक के चर्चे हैं। चार साल बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। तलाक के साथ ही माना जा रहा है कि नताशा को हार्दिक की प्रॉपर्टी का 70 फीसदी हिस्सा मिलेगा। जिसके बाद उनकी संपत्ति में काफी ज्यादा इजाफा हो जाएगा। नताशा से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को करोड़ों की एलिमनी मिल चुकी है। आइए जानें उन अभिनेत्रियों की लिस्ट, जो तलाक के बाद मालामाल हो गईं।
इन एक्ट्रेस को मिली करोड़ों की एलिमनी
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर ने साल 2003 बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ ग्रैंड वेडिंग की थी, लेकिन शादी के 13 साल बाद उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया था। एक्ट्रेस ने संजय पर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। तलाक के दौरान संजय ने उन्हें दोनों बच्चों के नाम पर 14 करोड़ के बॉन्ड खरीद कर दिए थे। साथ ही करिश्मा को एक घर भी दिया था। इसके अलावा संजय हर महीने 10 लाख रुपयों का भुगतान करिश्मा को करते हैं। ये बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाकों में से एक है।
सुजैन खान (Sussanne Khan)
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में से एक रहा। ऋतिक ने 14 साल की शादी के बाद सुजैन को तलाक दे दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तलाक में एलिमनी के रूप में सुजैन खान ने 400 करोड़ रुपये की डिमांड की थी, लेकिन उन्हें 380 करोड़ रुपये दिए गए थे।
अमृता सिंह (Amrita Singh)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने साल 1991 में अपने से 13 साल छोटे सैफ अली खान से शादी की थी, लेकिन शादी के 13 साल बाद ही उन्होंने सैफ से राहें अलग कर लीं। दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं, जो मां के साथ रहते हैं। इस तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपये की एलिमनी तय की गई थी। इसके अलावा बच्चों की देखरेख के लिए सैफ हर महीने 1 लाख रुपये भी देते थे।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
एक समय पर बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में गिने जाने वाले अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने तलाक लेकर सबको चौंका दिया था। कपल ने साल 1998 में शादी की थी और 2017 में तलाक ले लिया था। मलाइका से Divorce के लिए अरबाज ने बड़ी रकम एलिमनी के तौर पर दी थी। हालांकि इस रकम का ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने मुआवजे के तौर पर 15 करोड़ रुपये की मांग की थी।