Farzi Teaser: शाहिद का ओटीटी डेब्यू, वेब सीरीज फर्जी में दिखेगा शहीद कपूर का नया अंदाज,
Farzi Teaser: बॉलीवुड के कबीर सिंह (Kabir Singh) यानी शहीद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने फैंस को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी का टीजर आउट हो गया है।
Farzi Teaser: बॉलीवुड के कबीर सिंह (Kabir Singh) यानी शहीद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने फैंस को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। शाहिद की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज फर्जी का टीजर आउट हो गया है। टीजर आउट होते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया है। फर्जी का टीजर (Farzi Teaser Out) अब खूब वायरल भी रहा है। पहली बार शाहिद कपूर ओटीटी डेब्यू (OTT debut) कर रहे हैं जिसको लेकर वह काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं।
फर्जी का टीजर हुआ आउट
दरअसल फर्जी' का टीजर शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस टीजर में देखा जा सकता है कि शाहिद एक पेंटर के रोल में नजर आ रहे हैं। शाहिद पहले केनवास पर कुछ पेंट करते हुए दिखते हैं। फिर शाहिद इस टीजर में कहते हैं, 'मेरी लाइफ का नया फेज क्या लोगों को पसंद आएगा? लेकिन आर्टिस्ट तो आर्टिस्ट होता है। नहीं?' वहीं प्राइम वीडियो ने टीजर शेयर कर कैप्शन दिया कि 'नया साल नया माल।'
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज को राज और डीके ने बनाया है। इससे पहले इन दोनों की जोड़ी ने द फैमिली मैन और द फैमिली मैन 2 जैसी बेहतरीन वेब सीरीज बनाई थी। टीजर आउट होते ही फैंस का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है।
फैंस से मिला ऐसा रिएक्शन
शाहिद की अपकमिंग वेब सीरीज फर्जी के टीजर जारी करते ही इसे अब तक लाखों लोग पसंद कर चुके हैं। शाहिद की इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैंस ने लिखा कि 2023 आपका हो गया Mr.Kapoor। वहीं एक दूसरे फैंस ने लिखा कि लोगों को पसंद नहीं बल्कि बहुत पसंद आएगा। वहीं एक और फैंस ने लिखा कि बदमाश कंपनी वाली वॉइस। अगर शाहिद की वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म जर्सी (Jersey) में देखा गया था। बता दें इस वेब सीरीज के अलावा शाहिद ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) में भी दिखने वाले हैं। जिसकी लेकर शहीद के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।