BOX OFFICE: पाकिस्तान में नहीं रिलीज होंगी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय

करन जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और अजय देवगन निर्देशित शिवाय पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। जाने-माने फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस बाबत जानकारी दी है। बता दें कि भारत में दोनों फिल्में 28 अक्टूबर को रिलीज हो रहीं ।

Update: 2016-10-26 13:46 GMT

मुंबई: करन जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और अजय देवगन निर्देशित शिवाय पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। जाने-माने फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस बाबत जानकारी दी है। बता दें कि भारत में दोनों फिल्में 28 अक्टूबर को रिलीज हो रहीं हैं।

यह भी पढ़ें ... ‘ऐ दिल..’ हो सकती है पाक एक्टर्स की आखिरी बॉलीवुड फिल्म, 3 शर्तों के साथ MNS ने दी रिलीज को हरी झंडी

तरन आदर्श ने लिखा ...

-उन्होंने लिखा फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' दोनों पाकिस्तान में रिलीज नहीं होंगी।

-फॉक्स स्टार और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उन्हें कंफर्म किया है।

-तरन ने लिखा कि उम्मीद है अब सारे अटकलों को विराम लग जाएगा।



मनसे ने भी किया था विरोध

पिछले दिनों फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भारत में इस फिल्म को रिलीज नहीं करने की धमकी दी थी। यह फैसला भारत में हुए उरी अटैक के बाद लिया गया था। पिछले दिनों फिल्मकार और फिल्म ऐंड टेलिविजन प्रड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने फिल्ममेकर के साथ इस मसले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की, जिसके बाद मनसे ने अपना विरोध वापस ले लिया। बता दें, कि ऐ दिल है मुश्किल फिल्‍म में पाकिस्‍तानी एक्टर फवाद खान ने काम किया है।

यह भी पढ़ें ... पाक एक्टर्स से करण जौहर की तौबा, कहा- फिल्मों में नहीं लूंगा पड़ोसी देश के टैलेंट

ये हैं दोनों फिल्मों के कलाकार

-करण की ऐ दिल है मुश्किल में फवाद खान के अलावा, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी मुख्य किरदारों में हैं।

-वहीं अजय देवगन की शिवाय में उनके अलावा सायेशा सहगल और एरिका कार मुख्य किरदारों में हैं।

यह भी पढ़ें ... रक्षा मंत्री बोले- आर्मी वेलफेयर फंड में गर्दन पकड़कर दान नहीं करवाया जाता

Tags:    

Similar News