Film Review: कहानी नई नहीं लेकिन इसलिए यूनिक है 'वीरे दी वेडिंग' का कॉन्सेप्ट

Update: 2018-06-01 05:36 GMT

फिल्म : वीरे दी वेडिंग

निर्देशक : शशांक घोष

कलाकार : करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया, सुमित व्यास

अवधि : 2 घंटा 5 मिनट

रेटिंग : 3.5/5

यूनिक है 'वीरे दी वेडिंग' का कॉन्सेप्ट

'वीरे दी वेडिंग' की स्टोरी कोई नई नहीं है लेकिन इसका कॉन्सेप्ट यूनिक है क्योंकि ये कहानी ऐसी चार लड़कियों पर आधारित है, जोकि पक्की दोस्त हैं और अपनी-अपनी जिंदगी से जूझती नजर आ रही हैंl इस फिल्म में महिला किरदारों की प्रगतिशीलता को दर्शाया गया हैl साथ ही, उनकी जिंदगी में आने वाली समस्याओं और कमियों को भी फिल्म में दिखाया गया हैl

मीडिया के इस सवाल पर फूटा करीना का गुस्सा, जवाब में कहा कि…..

फिल्म लड़कियों के इर्दगिर्द नाच रही है, जो अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैंl यही नहीं, वो अपनी बात को निडर और बेबाक तरीके से रखती हैंl फिल्म में लड़कियों ने सेक्स और ऑर्गज्म पर भी बात की हैl फिल्म की खूबसूरती ही यही है कि इसमें लड़कियों ने जमकर गलतियां की हैंl

लड़कियों की जिंदगी काफी उलझनों से भरी हुई है

फिल्म में लड़कियों की जिंदगी काफी उलझनों से भरी हुई हैl जहां कालिंदी (करीना कपूर) शादी को लेकर कंफ्यूज रहती है तो वहीं अवनी (सोनम कपूर) इस बात से परेशान है कि उसे अपना जीवनसाथी नहीं मिल पा रहाl बाकी दो दोस्त भी काफी परेशान हैं क्योंकि रिलेशनशिप में बंधने के लिए साक्षी (स्वरा भास्कर) तैयार नहीं, जबकि मीरा (शिखा तल्सानिया) एक विदेशी से शादी कर खुश नहीं हैंl मीरा का इस शादी से एक बच्चा भी हैl

हो गया खुलासा: इस दिन रिलीज होगी इरफान की ‘कारवां’

इसमें कोई शक नहीं की फिल्म में चारों में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगीl कई जगह इन चारों ने डायलॉग्स डिलीवरी अच्छी दी हैl फिल्म ड्रामा और कॉमेडी पर बेस्ड है, इसलिए कई सीन आपको खूब हसाएंगे भीl एक माइनस पॉइंट ये है कि ऑडियंस इन किरदारों से खुद को कनेक्ट नहीं कर पाएंगेl

ऐसा इसलिए क्योंकि किरदारों को विस्तार से नहीं दिखाया है, जिसकी वजह से ऑडियंस उन्हें महसूस नहीं कर पा रहीl इन शॉर्ट, थोड़ा-सा और काम फिल्म की स्क्रिप्ट पर हो सकता था, जिससे फिल्म में और जान आ जातीl वहीं, लड़कियों के आउटफिट्स की बात करें तो उन्होंने हर फ्रेम में आउटफिट्स शानदार पहने हुए हैंl वहीं, फिल्म के दो गाने ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो गए हैंl कम शब्दों में कहें तो 'तारीफां' और 'भांगड़ा ता सजदा' ने ऑडियंस को काफी एंटरटेन कियाl

Tags:    

Similar News