ताज के दीदार को पत्नी और बेटे के साथ पहुंचे संजय दत्त, उमड़ा प्रशंसकों का सैलाब

पुलिस और बाउंसर के सुरक्षा घेरे में जैसे ही संजय दत्त ताजमहल के मुख्य द्वार पर पहुंचे उनके पीछे गुजूम उमड़ पड़ा। परिवार के साथ मौजूद गाइड से संजय और मान्यता ने ताजमहल के बारे में की सवाल किये।;

Update:2017-02-18 21:26 IST

 

आगरा: ताजनगरी में बॉलीवुड फ़िल्म की शूटिंग करने पहुंचे फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता और बच्चे के साथ मुहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। फ़िल्म अभिनेता की एक झलक पाने के लिये उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ताज के दीदार

-फिल्म अभिनेता संजय दत्त शनिवार को अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे।

-पत्नी मान्यता और बेटे के साथ आये संजय की फोटो खींचने के लिये सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

-पुलिस और बाउंसर के सुरक्षा घेरे में जैसे ही संजय दत्त ताजमहल के मुख्य द्वार पर पहुंचे उनके पीछे हुजूम उमड़ पड़ा।

-परिवार के साथ मौजूद गाइड से संजय और मान्यता ने ताजमहल के बारे में कई सवाल किये।

-संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता और बेटे के साथ ताजमहल परिसर में खूब फोटो खिंचवाये।

-करीब 40 मिनट तक ताज परिसर में रहे संजय ने ताजमहल की सुंदरता की जमकर तारीफ़ की।

नई फिल्म की शूटिंग

-बता दें, कि संजय दत्त इस समय ताजनगरी आगरा में अपनी नई फ़िल्म भूमि की शूटिंग कर रहे हैं।

-इस फ़िल्म में काम कर रहे अदिति राव और शेखर सुमन भी शूटिंग के लिए आगरा आये हुए हैं।

-फ़िल्म की शूटिंग करीब दो महीने आगरा में ही होनी है।

-संजय दत्त पत्नी मान्यता और बेटे के साथ शुक्रवार को आगरा पहुंचे।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

 

 

Tags:    

Similar News