बुल्गारिया में आयोजित हुआ पहला एशियन फेस्टिवल, रूबरू करवाया नए कल्चर से

Update:2017-07-03 15:11 IST

सोफिया: बुल्गारिया के नागरिकों को एशियाई संस्कृति और ऐतिहासिक जानकारियों से रूबरू कराने के उद्देश्य से रविवार को यहां पहले एशियन फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस महोत्सव का आयोजन बुल्गारिया के विदेश मंत्रालय एवं पर्यटन व सोपिया नगरपालिका के सहयोग से संयुक्त रूप से चीन, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, पाकिस्तान, फिलीस्तीन, सीरिया, थाईलैंड, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और जापान के दूतावासों ने किया।

'एशिया क्लोज-अप' नारे के तहत 10 घंटे तक चले कार्यक्रम में दर्शकों ने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ लिया और संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

बुल्गारिया की उपराष्ट्रपति इलियाना योतोवा ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया और कहा कि यह एशिया के जादू को दिखाता है।

बुल्गारिया के लिए इंडोनेशियाई राजदूत असतारी रासजीद ने कहा कि इस महोत्सव का मकसद समृद्ध एशिया संस्कृति से बुल्गारिया को परिचित कराना है और वह उम्मीद करते हैं कि यह नए व्यापारिक अवसर उपलब्ध कराएगा।

Tags:    

Similar News