ये क्या बोल गए दिग्गज सिंगर, सेना को लेकर सरकार पर कसा तंज

देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 17 मई तक जारी रखने का फैसला किया है।  सरकार और चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव मरीज को बचाने में लगे हैं।

Update:2020-05-03 19:24 IST

मुंबई: देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 17 मई तक जारी रखने का फैसला किया है। सरकार और चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव मरीज को बचाने में लगे हैं।

कोरोना योद्धाओं पर भारतीय सेना ने पुष्पवर्षा का निर्णय लिया था। रविवार सुबह देश के सारे अस्पतालों में वायुसेना ने रविवार को कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ रहे चिकित्सकों और दूसरे मेडिकल स्टाफ के प्रति सम्मान दिखाते हुए भारतीय सेना के हेलीकॉप्टरों ने देश के अलग-अलग शहरों में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ पर फूलों की बारिश की।

यह पढ़ें...लॉकडाउन के दौरान जनऔषधि केन्द्रों का रिकॉर्ड 52 करोड़ रुपये का बिक्री टर्नओवर

सरकार की पीआर

विशाल ने ट्वीट किया, फाइटर जेट से फूल बरसाकर डॉक्टरों को सलाम किया जा रहा हैं, जबकि डॉक्टरों को ये कहने पर गिरफ्तार कर लिया जाता है कि उनके पास पर्याप्त पीपीई किट्स नहीं है। हमारी शानदार फोर्सेस पीआर का एक इंस्ट्रूमेंट बन गई हैं। प्रभावित प्रवासी मज़दूर अपने घर पहुंचने के लिए परिवहन का किराया दे रहे हैं, जबकि हमारी सरकार समाधान के बजाय दूसरी चीज़ों पर काम कर रही है।"



बता दें कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को यह घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोविड हॉस्पिटल पर पुष्पवर्षा कर कोरोना के योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करेंगे। नौ सेना के लड़ाकू विमान दोपहर 3 बजे के बाद उड़ान भरेंगे। इससे पहले पुलिस बलों के सम्मान में सशस्त्र बल पुलिस मेमोरियल पर माल्यार्पण भी किया गया।

यह पढ़ें...गांव और रिमोट एरिया में की जाएगी फोटोनिक सेंसर से जांच

विशाल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के करीब 40 हज़ार मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 83 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News