मुकेश अंबानी लगातार 11वीं बार बने भारत के सबसे अमीर आदमी

Update: 2018-10-04 08:08 GMT

लखनऊः मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने भारत के टॉप-10 अमीरों की सूची जारी की है। मुकेश अंबानी लगातार ग्यारवीं बार अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखने में कामयाब हुएं है। उनकी कुल सम्पत्ति 47.3 बिलियन आंकी गई है। जिसमें 9.3 बिलियन डॉलर की कमाई तो इसी साल हुई है। इसके पीछे रिलायंस जियो की सफलता बताई गई है।

यह भी पढ़ें: ये हैं टॉप 10 बॉलीवुड एक्ट्रेसज जो कैमरे के सामने हो गईं ‘न्यूड’

दूसरें स्थान पर विप्रो के अजीज़ प्रेमजी है, जिनकी कुल सम्पत्ति 2 बिलियन बढ़कर कुल 21 बिलियन डॉलर हो गयी है। वहीं आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल की कमाई 1.8 बिलियन डॉलर बढ़कर 18 बिलियन डॉलर हो गई है। हिन्दुजा बन्धु 18 बिलियन डॉलर और पालोमजी मिस्त्री 15,7 बिलियन डॉलर के साथ क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर है।

इसी तरह शिव नाडर 14.6 बिलियन,गोदरेज फैमिली 14 बिलियन, दिलीप सांघवी 12.6 बिलियन, कुमार बिड़ला 12.5 बिलियन और अडानी ग्रुप 11.9 बिलियन डॉलर के साथ टॉप-10 में शामिल है। फोर्ब्स की टॉप-100 लिस्ट में सिर्फ 4 महिलायें है, जिसमें किरण मजूमदार शॉ ने 66.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी से साथ कमाई की। वो 3.9 बिलियन डॉलर की कुल कमाई के साथ 39वें स्थान पर है।

फोर्ब्स पत्रिका के इंडिया के एडिटर नाज़नीन करमाली ने बताया कि रूपयें में गिरावट के बाद भी लिस्ट में 11 लोगों ने 1 बिलियन डॉलर या उससे अधिक की कमाई की है। लिस्ट में शामिल इन 100 अमीरों की कुल सम्पत्ति 14% की बढ़ोत्तरी के साथ 492 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

Tags:    

Similar News