Game Changer OTT Release: गेम चेंजर सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Game Changer OTT Release Date: राम चरण और कियारा आडवानी की फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-10 12:56 IST

Game Changer Twitter Review (Image Credit-Social Media) 

Game Changer OTT Release: राम चरण और कियारा आडवानी की फिल्म जिसका निर्देशन शंकर द्वारा किया गया है। 10 जनवरी 2025 यानि पोंगल के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में राम चरण डबल किरदार में हैं। उन्होंने बाप और बेटे दोनों की भूमिका निभाई है। एक राजनेता तो वहीं दूसरा आईपीएस ऑफिसर दोनों बेईमान और अत्याचारी नेताओं के खिलाफ ईमानदारी से अपना फर्ज निभाते हैं। फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स देखने को मिले हैं। तो वहीं राम चरण और कियारा आडवानी की फिल्म गेम चेंजर को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। आज फिल्म (Game Changer Movie) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है अब दर्शकों को फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार है। चलिए जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी राम चरण की फिल्म Game Changer

राम चरण की मूवी गेम चेंजर ओटीटी रिलीज डेट (Ram Charan Movie Game Changer OTT Release Date)-

राम चरण (Ram Charan) की फिल्म Game Changer का पहला पार्ट काफी ज्यादा दिलचस्प है। कहानी की शुरूआत मुख्यमंत्री (सत्यमूर्ति) के रूप में श्रीकांत से होती है। जो अपने बेटों, एसजे सूर्या और जयराम द्वारा निभाए गए किरदारों से घिरे हुए हैं। राम चरण आईएएस के रूप में एंट्री लेते हैं। तो वहीं फिल्म में दो एक्ट्रेस हैं कियारा आडवानी और अंजिली फिल्म में एक्शन सीक्वेंस के साथ ही साथ राम चरण और कियारा आडवानी के बीच रोमांटिक सीन्स भी दिखाए गए हैं। जैसे ही फिल्म में राम नंदन चालाक मंत्री मोपीदेवी (एसजे सूर्या) से भिड़ता है फिल्म रफ्तार पकड़ लेती है। कुल मिलाकर राम चरण भले ही 5 सालों बाद किसी फिल्म में नजर आएं हो लेकिन एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जो दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर देगी। 


राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को सिनेमाघरों में देखने के बाद कुछ दर्शक फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि आज के समय जो दर्शक सिनेमाघर नहीं जाना चाहते हैं, वो ओटीटी पर फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार करते हैं। बता दे कि Ram Charan की मूवी Game Changer सिनेमाघरों के बाद Amazon Prime Video पर रिलीज होगी। लेकिन कब रिलीज होगी इसके बारे में जानकारी नहीं प्राप्त है। 

Tags:    

Similar News