Game Changer Twitter Review: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर हिट या फ्लॉप जाने दर्शकों की राय
Game Changer Twitter Review In Hindi: राम चरण और कियारा आडवानी की फिल्म गेम चेंजर रिलीज हो चुकी है, चलिए देखतें हैं फिल्म का ट्वीटर रिव्यू;
Game Changer Twitter Review: इंडियन 2 के बाद शंकर को उनकी अपकमिंग फिल्म जिसमें मुख्य भूमिका में राम चरण और कियारा आडवानी हैं। आज यानि 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही राम चरण 5 सालों बाद किसी शोलो फिल्म से वापसी कर रहे हैं। चलिए जानते हैं फिल्म गेम चेंजर (Game Changer Movie) को लेकर ट्वीटर पर दर्शकों ने क्या रिव्यू दिया है।
राम चरण मूवी गेम चेंजर ट्वीटर रिव्यू (Ram Charan Movie Twitter Review In Hindi)-
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर(Game Changer) आज दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म(Game Changer Movie) की कहानी राजनीतिक थ्रिलर पर आधारित है। जिसमें राम चरण डबल किरदार में हैं, एक किरदार राजनेता का है तो वहीं दूसरा किरदार एक आईपीएस ऑफिसर का है, जो बेईमान नेताओं के खिलाफ अपने फर्ज को ईमानदारी से निभाता है। गेम चेंजर मूवी के सुबह का शो देखने के बाद दर्शकों ने ट्वीटर पर देना शुरू कर दिया है।
पोंगल के अवसर पर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर रिलीज हो रही है। जिसकी वजह से फिल्म को काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है।
ट्वीटर पर दर्शकों के अनुसार गेम चेंजर सुपरहिट रहने वाली है।
तो वहीं गेम चेंजर में राम चरण की एंट्री की दर्शकों ने सरहाना की है
फिल्म गेम चेंजर में राम चरण के अलावा कियारा आडवानी और अंजलि ने दो मुख्य महिलाओं की भूमिकाएं निभाई हैं। जिसमें एसजे सूर्या, प्रकाश राज, नासर, समुथिरकानी, श्रीकांत, सुशांत, जयराम, प्रवीण, नवीन चंद्र, वत्सन चक्रवर्ती, मुरली शर्मा, मुरली शर्मा, हरीश उथमन शामिल थे। तो वहीं कनकला, प्रियदर्शी पुलिकोंडा और चैतन्य कृष्ण सहित अन्य ने राजनीतिक नाटक में महत्वपूर्ण किरदार निभाया है।