Ganesh Song Lyrics: गोदी में उठा लो मेरी माँ गणेश जी के भजन लिरिक्स
Ganesh Songs Lyrics Hindi: गणेश जी का पावन पर्व यानि गणेश चतुर्थी की शुरूआत हो चुकी है, इस दिन गाए गणेश जी के ये मनमोहक और सुंदर भजन
Ganesh Song 2024: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) भारतवर्ष में मनाया जाने वाला सबसे प्रसिद्ध त्यौहार है। वैसे तो इस त्यौहार की सबसे पहले शुरूआत महाराष्ट्र से हुई थी। जहाँ पर हर साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर घरों से लेकर पंडाल तक गणपति बप्पा की सुंदर-सुंदर मनमोहक मुर्तियों से जगमगा उठते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर से मनाई जा रही है। ये पूरे 10 दिनों तक मनाऐं जाने वाला त्यौहार है। ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के ही दिन गणेश जी का जन्म हुआ था। इस दिन भक्तगण गणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं और साथ ही भजन (Ganesh JI Bhajan Lyrics) आदि भी करते हैं। आज हम आपके लिए गणेश जी के कुछ ऐसे ही भजन (Ganesh Ji Songs) लेकर आए हैं।
गणेश जी के गाने लिरिक्स ( Ganesh Songs Lyrics In Hindi)-
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति लिरिक्स (Riddhi Siddhi Ke Data Suno Ganpati Lyrics In Hindi Ganesh Ji Ke Gane)-
तर्ज – हाल क्या है दिलो का
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुणो गणपति….
सर झुकाता हूँ चरणों मे सुन लीजिये,
आज बिगड़ी हमारी बना दीजिये,
ना तमन्ना है धन की ना सर ताज की,
तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुणो गणपति….
तेरी भक्ति का दील मे नशा चूर हो,
बस आँखो मे मालिक तेरा नूर हो,
कंठ पे शारदा माँ हमेशा रहे,
रिध्धि सिद्धि का वरदान हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुणो गणपति….
सारे देवों मे गुणवान दाता हो तुम,
सारे वेदों मे ज्ञानो के ज्ञाता हो तुम,
ज्ञान देदो भजन गीत गाते रहे,
बस यही ज़िन्दगानी हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुणो गणपति….
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुणो गणपति….
गोदी में उठा लो मेरी मां गजानन छोटे हैं लिरिक्स (Godi Mein Utha Lo Meri Maa Gajanan Chhote Hai Lyrics In Hindi Ganesh Ji Ke Bhajan)-
गोदी में उठा लो मेरी मां गजानन छोटे हैं
मेरे गजानन का छोटा सा माथा
तिलक लगा दो मेरी मां गजानन छोटे हैं
मेरे गजानन का छोटा सा गला है
हार पहना दो मेरी मां गजानन छोटे हैं
मेरे गजानन के छोटे-छोटे हाथ हैं
कंगन पहना दो मेरी मां गजानन छोटे हैं
मेरे गजानन के छोटे-छोटे पांव हैं
पायल पहना दो मेरी मां गजानन छोटे हैं
मेरे गजानन के छोटे-छोटे अंग हैं
पीताम्बर पहना दो मेरी मां गजानन छोटे हैं
मेरे गजानन का छोटा सा मुख है
मोदक खिला दो मेरी मां गजानन छोटे हैं
तेरी जय हो गणेश लिरिक्स (Teri Jai Ho Ganesh Lyrics In Hindi Ganesh Song)-
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।
प्रथमे गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश,
त्रितिये सुमीरु शारदा,
मेरे कारज करो हमेश ।
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।
किस जननी ने तुझे जनम दियो है,
किस जननी ने तुझे जनम दियो है,
किसने दियो उपदेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।
माता गौरा ने तेनू जनम दियो है,
माता गौरा ने तेनू जनम दियो है,
शिव ने दियो उपदेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।
कारज पूरण कदहि होवे,
कारज पूरण कदहि होवे,
गणपति पूजो जी हमेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।।