SRK-काजोल का बड़ा राज! गौरी ने दिखाए ये सबूत, मचा हड़कंप

शाहरूख खान कहें या बॉलीवुड के किंग खान बात तो एक ही है। लेकिन किंग खान के साथ हाल ही में किगं खान की पत्नी गौरी खान भी चर्चों में हैं। गौरी खान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक बहुत ही रोमांचक बात का राज खोला है।

Update:2023-04-21 23:57 IST
 शाहरूख खान

मुम्बई : शाहरूख खान कहें या बॉलीवुड के किंग खान बात तो एक ही है। लेकिन किंग खान के साथ हाल ही में किगं खान की पत्नी गौरी खान भी चर्चों में हैं। गौरी खान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक बहुत ही रोमांचक बात का राज खोला है। इसके साथ ही गौरी ने इस राज का खुलासा करने के साथ ही एक फोटो भी शेयर की किया।

यह भी देखें... बारिश में सब खत्म! न पुल-न सड़क, बच्चों ने किया ऐसा अनोखा विरोध

शाहरूख खान और काजोल

गौरी द्वारा शेयर की हुई इस फोटो में बाजीगर मूवी के शाहरूख खान और काजोल दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद आपकी भी बहुत सी यादें तारो-ताजा हो जाएंगी। गौरी द्वारा शेयर की हुई ये फोटो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है। लेकिन अभी तक इस फोटो और गौरी खान के खुलासे पर शाहरुख का रिएक्शन आना बाकी है।

वैसे तो गौरी खान एक्ट्रेस नहीं है पर वो किसी सुपरस्टॉर से भी कम नहीं हैं। बता दें कि गौरी खान एक बिजनेस वुमेन के तौर पर जानी जाती हैं। वो एक शानदार कंपनी की मालकिन हैं जो इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करती है।

लेकिन हाल ही में गौरी ने एक राज से परदा उठाया है। गौरी खान ने बताया है कि 'बाजीगर' मूवी में शाहरुख के कॉस्ट्यूम उन्होंने ही डिजाइन किए थे।



गौरी खान ने सन् 1993 में रिलीज हुई 'बाजीगर' मूवी से शाहरुख और काजोल की फोटो शेयर करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए बताया है कि मूवी के गाने 'ये काली काली आंखें' में शाहरुख का पूरा लुक उन्होंने खुद ही डिजाइन किया था।

यह भी देखें... हैंस क्रिश्चियन ग्रैम की 166वीं जयंती आज, माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में किया था कमाल

आगे गौरी ने लिखा- 'मुझे खुद यकीन नहीं होता कि 90 के दशक में इस लुक को मैंने डिजाइन किया था। वो जीन्स, लेग वॉर्मर टी, बुलेट बेल्ट और लाल शर्ट। हाथ से पेंट की गई जींस मेरी पसंदीदा थी। #गौरीखानडिजाइन ने एक लंबा सफर तय किया है, मेजर थ्रोबैक'।

'बाजीगर' मूवी

चलिए बात करते हैं कि 'बाजीगर' मूवी की तो ये मूवी 90s के दौर में न सिर्फ सुपरहिट मूवी साबित हुई थी बल्कि ये मूवी एक अलग तरह का फैशन ट्रेंड लेकर आई थी। बहुत लोगों को इस मूवी में शाहरुख का लुक इतना पसंद आया था कि वे उन्हें कॉपी करने लग गए थे। अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित इस मूवी में शाहरुख खान ने निगेटिव किरदार निभाया था लेकिन फिर भी उन्होंने लोगों का दिलों को जीत लिया।

यह भी देखें... ये कैसे हुआ! मशहूर एक्ट्रेस ने शोषण और रेप पर किया खुलासा

Tags:    

Similar News