Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin लीप के बाद धीरज धूपर नहीं, ये एक्टर आएगा लीड रोल में नजर, जाने कहानी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Cast: गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल लीप के बाद नए हीरो के रूप में नजर आएंगे ये एक्टर;
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Cast: गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल में रजत और सवी की कहानी में नया मोड़ आएगा। अब उनके बच्चे बड़े हो जाएंगे, लीप के बाद कहानी एक अलग मोड लेगी। तो वहीं काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद नए एक्टर के रूप धीरज धूपर नजर आएंगे। लेकिन अब जाकर खबरें आ रही हैं कि गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद धीरज धूपर नहीं नजर आएंगे। उनकी जगह नए चेहरे को लिया गया है। तो वहीं चलिए जानते हैं लीप के बाद की कहानी क्या होगी।
गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद नजर आएगा ये एक्टर (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Cast After Leap)-
गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद की कहानी को लेकर कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें कहा जा रहा था कि Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में लीप के बाद लीड रोल में कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर नजर आ सकते हैं। लेकिन अब जाकर रिपोर्ट्स आई है कि मेकर्स किसी यंग चेहरे को मौका देना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने धीरज धूपर की जगह परम सिंह को कास्ट करने का विचार किया है।
परम सिंह ने कई सारे टीवी सीरियल में काम किया है। जैसे कि साढा हक, इश्क पर जोर नहीं, मरियम खान, हैवान और तड़प, अब वो एक नई पारी खेलने के लिए स्टार प्लस के सबसे फेमस टीवी सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में लीप के बाद लीड रोल में नजर आएंगे।
गुम है किसी के प्यार में आने वाले एपिसोड की कहानी (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode Story)-
गुम है किसी के प्यार में शो के निर्माताओं ने दर्शकों को चिढ़ाने का काम किया है। जहाँ पर सवी और रजत की प्रेम कहानी दिखाई जा रही थी। तो वहीं सवी प्रेग्नेंट है, इन सबके बीच अचानक से कियान की मौत ने पूरी कहानी ही बदल जाती है। सभी लोग सवी को कियान की मौत का जिम्मेदार ठहराते हैं तो वहीं रजत भी सवी पर भरोसा नहीं करता है। इन सबके बीच रजत सई को सवी से लेकर दूर चला जाएगा। जब सवी को पता चलेगा तब वो उससे मिलने के लिए जाएगी। लेकिन वहाँ पर उसको सई का खिलौना मिलता है, सई नहीं जिसके बाद सवी काफी ज्यादा दुखी हो जाती है। लीप के बाद अब सई की कहानी को दिखाया जाएगा।