Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin शो हो जाएगा खत्म, इस दिन शूट होगा आखिरी एपिसोड
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है, दर्शकों के बीच खबरें फैल गईं हैं कि यह शो बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है|
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: स्टार प्लस पर कई ऐसे शो आते हैं, जो दर्शकों के फेवरेट हैं, उन्हीं में से एक गुम है किसी के प्यार में भी है। जी हां! यह सीरियल 2020 में शुरू हुआ था और चार साल बाद भी दर्शकों को अपने नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के जरिए एंटरटेन कर रहा है। हालांकि वहीं अब शो को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है, दर्शकों के बीच खबरें फैल गईं हैं कि यह शो बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है, लेकिन क्या सच में ऐसा है, आइए हम आपको बताते हैं।
गुम है किसी के प्यार में सीरियल (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
गुम है किसी के प्यार में सीरियल जब शुरू हुआ था तो दूसरी स्टार कास्ट थी, वहीं जनरेशन लीप के बाद, पूरी स्टार कास्ट बदल गई, हालांकि स्टार कास्ट बदलने के बाद भी दर्शक इस शो को पसंद करने लगे, वहीं अब बीते कुछ दिनों से टीवी गलियारों में खबरें फैली हुईं हैं कि यह शो खत्म होने वाला है, वहीं कुछ का कहना है कि एक बार फिर शो में जेनरेशन लीप आने वाला है, ऐसे में दर्शक कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिर सच क्या है?
हम अपने रीडर्स को बता दें कि गुम है किसी के प्यार में सीरियल खत्म नहीं होगा, जी हां! बहुत ही जल्द इसमें लीप आएगा, जिसके बाद एक बार फिर पूरी स्टार कास्ट बदल जायेगी, यानी कि दर्शक पुराने कास्ट को नहीं देख पाएंगे, एक नई स्टार कास्ट के साथ कहानी आगे बढ़ेगी। वहीं अब तो यह भी डिटेल सामने आ गई है कि किस दिन कास्ट फाइनल शूट करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुम है किसी के प्यार में की स्टार कास्ट इसी महीने की 18 तारीख को अपना फाइनल शूट करेगी, इसके बाद से नए कास्ट की एंट्री होगी और एक नई कहानी शुरू होगी। यानी कि दर्शकों की परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि शो नहीं खत्म हो रहा है, बल्कि लीप के साथ एक नया मोड़ आएगा। नई कहानी सवी और रजत के बच्चों के साथ आगे बढ़ेगी।