चॉकलेट डे बन जाएगा और भी ख़ास, जब पार्टनर को डिजाइनर चॉकलेट्स गिफ्ट करेंगे आप
लखनऊ:
वैलेंटाइन वीक चल रहा है। प्यार के पंछी अपने-अपने पार्टनर का वैलेंटाइन वीक स्पेशल बनाने के लिए हर संभव तरीका अपना रहे हैं। कोई उन्हें उनके पसंदीदा फूल भेज रहा है, तो कोई उन्हें सबसे जुदा अंदाज में प्रपोज कर रहा है। 9 फ़रवरी को वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है और इस दिन को प्रेमी जोड़े 'चॉकलेट डे' के रूप में मनाते हैं। वैसे तो लड़कियां चॉकलेट की दीवानी होती ही हैं, पर अगर उन्हें चॉकलेट भी अलग अंदाज में दी जाए, तो यह दिन उनके लिए यादगार बन जाएगा।आगे की स्लाइड में जानिए कैसे गिफ्ट करें पार्टनर को चॉकलेट
अगर आप अपने पार्टनर को सबसे स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो शॉप से खरीदी हुई चॉकलेट के बजाए उसे होममेड चॉकलेट गिफ्ट करें। इससे उसे ज्यादा ख़ुशी मिलेगी।
आगे की स्लाइड में जानिए कैसे बनाएं अपने चॉकलेट डे को स्पेशल
अगर आप चाहते हैं कि आपकी पार्टनर का चॉकलेट डे स्पेशल हो, तो उसे चॉकलेट देने के बजाय चॉकलेट से बनी मिठाइयां गिफ्ट करें।
आगे की स्लाइड में जानिए कैसे बनाएं अपने चॉकलेट डे को स्पेशल
चॉकलेट के अलावा आप अपनी पार्टनर को चॉको फज, चॉको मूज या फिर कोई चॉकलेट ड्रिंक भी दे सकते हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए कैसे बनाएं अपने चॉकलेट डे को स्पेशल
आपकी पार्टनर का चॉकलेट डे और भी ज्यादा स्पेशल तब बन जाएगा, जब चॉकलेट पर उसका नाम लिखवाकर या गुदवाकर उसे देंगे।
आगे की स्लाइड में जानिए कैसे बनाएं अपने चॉकलेट डे को स्पेशल
चॉकलेट डे को ख़ास बनाने के लिए आप लड़की को चॉकलेट पेस्ट्री, चॉकलेट केक या फिर चॉकलेट फ्लावर भी दे सकते हैं।