Govinda New Movie: सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे गोविंदा

Govinda New Movie: 90 के दशक में अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले गोविंदा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2024-04-26 10:18 IST

Govinda New Movie (Image Credit: Social Media)

Govinda New Movie: एक समय था जब बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लाखों दिलों पर राज करते थे। उस समय उनके घर के बाहर डायरेक्टर्स की लाइन लगी रहती थी, लेकिन अब गोविंदा बीते कई सालों से फिल्मों की दुनिया से दूर हैं। हालांकि, उन्हें कई बार रियलिटी शोज में देखा जाता है, लेकिन उनके फैंस उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करते देखना चाहते हैं और अब लगता है कि उनके फैंस की ये इच्छा जल्द पूरी होने वाली है। जी हां...क्योंकि गोविंदा सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर सकते हैं।

सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे गोविंदा (Govinda Upcoming Movie)

दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर अनीस बज्मी (Aneez Bazmee) ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि वह गोविंदा के साथ फिल्म करना चाहते हैं। अनीस ने इस इंटरव्यू में गोविंदा के एक्शन और खासकर उनकी कॉमेडी टाइमिंग की सराहना की है। अनीस ने कहा- ''गोविंदा की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। ऑडियंस काफी समय से गोविंदा की वापसी के लिए बेताब है और इस जब मुझे सही फिल्म और अच्छा रोल मिलेगा तो मैं गोविंदा के साथ खुद संपर्क करूंगा और उन्हें फिल्म ऑफर करूंगा।''


फिल्म 'सैंडविच' में किया था साथ काम (Govinda Superhit Comedy Movie)

बता दें कि अनीज बज्मी के साथ गोविंदा ने पहले भी काम किया है। जी हां..अनीज बज्मी संग गोविंदा ने फिल्म 'सैंडविच' में काम किया था। साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके अलावा, अनीज और गोविंदा ने साथ में 'आंखें' और 'राजा बाबू' जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है। बता दें कि गोविंदा को आखिरी बार फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था। हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी।


टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं गोविंदा (Govinda Reality Show)

बता दें कि गोविंदा भले काफी सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन टीवी की दुनिया में वह अभी भी एक्टिव हैं। साल 2001 में गोविंदा ने टीवी शो 'जीतो छप्पड़ फाड़ के' होस्ट किया था। वहीं, वह रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स' को भी जज कर चुके हैं। इसके अलावा, गोविंदा को कई रियलिटी शोज में देखा गया है, जहां वह गेस्ट बनकर पहुंचते हैं। कुछ समय पहले उन्हें 'कपिल शर्मा शो' में भी देखा गया था, जहां वह अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। इस दौरान गोविंदा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे।



Tags:    

Similar News