Gulmohar Review: ट्विटर पर मिल रहा फिल्म गुलमोहर को शानदार रिव्यू
Gulmohar Review: शर्मिला टैगोर, मनोज बाजपेयी, सूरज शर्मा और अमोल पालेकर की फिल्म गुलमोहर 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां कुछ लोगों को फिल्म की कहानी लुभाने में कामयाब हो गई है, वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म ठीकठाक ही लगी है।;
Gulmohar Review: शर्मिला टैगोर, मनोज बाजपेयी, सूरज शर्मा और अमोल पालेकर की फिल्म गुलमोहर 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां कुछ लोगों को फिल्म की कहानी लुभाने में कामयाब हो गई है, वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म ठीकठाक ही लगी है।
फिल्म की कहानी एक घर गुलमोहर विला की है, जहां एक रईस परिवार रहता है। यह परिवार अपने इस घर को बेचकर अलग अलग जगह शिफ्ट होने को तैयार है। इस खूबसूरत सी दिल छू लेने वाली फिल्म का रिव्यू सामने आ चुका है, और दर्शक फिल्म की खूब प्रसंशा कर रहें हैं।
ट्विटर पर हो रही जमकर तारीफ
नेटिजेंस ट्विटर के जरिए फिल्म की कहानी और इसके कलाकारों की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहें हैं। यह कहानी दर्शकों के दिल को छू गई है। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा, "गुलमोहर एक ऐसी फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे आप इस वीकेंड जरूर देखना चाहेंगे। इमोशनल होने के साथ ही यह आपको हसाएंगी भी।"
एक यूजर ने तो यह भी कहा कि इस फिल्म को आपको अपनी फैमिली के साथ देखना चाहिए। बहुत ही शानदार फिल्म। सभी एक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी है।
#GulmoharReview!
— Filmfare (@filmfare) March 4, 2023
"Watch the film for the inspired acting displayed by the entire cast and its true-to-life portrayal of a dysfunctional family," says Devesh Sharma.
Rating: 3.5 stars.https://t.co/x6exnI07VK
#Gulmohar is not meant for those who are searching for Entertainment…. Its a class oriented film for those who like serious emotional family drama….
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) March 3, 2023
Absolutely loved it…. #GulmoharOnHotstar #GulmoharReview
#Gulmohar #SharmilaTagore so refreshing to see her after so long @BajpayeeManoj outstanding performance always on point and @SimranbaggaOffc brilliant
— Lakshmi R Iyer (@LakshmiRIyer) March 3, 2023
and #SurajSharma what an actor
Highly recommend,please do watch..a perfect weekend watch with your family.#GulmoharReview pic.twitter.com/VZij3KLJOR
I just Watched A Blockbuster Movie #Gulmohar
— Pulkit (@am_pulkit) March 4, 2023
What a Amazing Movie 😍😍
Loved it
Thank you @BajpayeeManoj #SharmilaTagore ji@ActressSimran #AmolPalekar ji for Giving a Wonderful & Blockbuster Movie.
My review : ⭐⭐⭐⭐⭐5/5#ManojBajpayee #GulmoharReview #GulmoharOnHotstar pic.twitter.com/t7nvOt0IcW
#Gulmohar Review . It's a soulful film which will bring u close to your family. Brilliant performances by #SharmilaTagore @BajpayeeManoj@SimranbaggaOffc and others
— Amit Bhatia (ABP News) (@amitbhatia1509) March 3, 2023
This is beyond stars but will give it
⭐⭐⭐⭐1/2https://t.co/XrARRL15HB
शर्मिला टैगोर ने लंबे समय बाद पर्दे पर की वापसी
इस फिल्म में शर्मिला टैगोर भी नजर आ रहीं हैं। उन्होंने काफी सालों बाद इस फिल्म के जरिए पर्दे पर वापसी की है। शर्मिला इस फिल्म में कुसुम का रोल निभा रहीं हैं, जो मनोज बाजपेई की मां के किरदार का नाम है।