Gulmohar Review: ट्विटर पर मिल रहा फिल्म गुलमोहर को शानदार रिव्यू

Gulmohar Review: शर्मिला टैगोर, मनोज बाजपेयी, सूरज शर्मा और अमोल पालेकर की फिल्म गुलमोहर 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां कुछ लोगों को फिल्म की कहानी लुभाने में कामयाब हो गई है, वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म ठीकठाक ही लगी है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2023-03-04 18:25 IST

Gulmohar Film Poster (Photo- Social Media)

Gulmohar Review: शर्मिला टैगोर, मनोज बाजपेयी, सूरज शर्मा और अमोल पालेकर की फिल्म गुलमोहर 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां कुछ लोगों को फिल्म की कहानी लुभाने में कामयाब हो गई है, वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म ठीकठाक ही लगी है।

फिल्म की कहानी एक घर गुलमोहर विला की है, जहां एक रईस परिवार रहता है। यह परिवार अपने इस घर को बेचकर अलग अलग जगह शिफ्ट होने को तैयार है। इस खूबसूरत सी दिल छू लेने वाली फिल्म का रिव्यू सामने आ चुका है, और दर्शक फिल्म की खूब प्रसंशा कर रहें हैं।

ट्विटर पर हो रही जमकर तारीफ

नेटिजेंस ट्विटर के जरिए फिल्म की कहानी और इसके कलाकारों की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहें हैं। यह कहानी दर्शकों के दिल को छू गई है। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा, "गुलमोहर एक ऐसी फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे आप इस वीकेंड जरूर देखना चाहेंगे। इमोशनल होने के साथ ही यह आपको हसाएंगी भी।"

एक यूजर ने तो यह भी कहा कि इस फिल्म को आपको अपनी फैमिली के साथ देखना चाहिए। बहुत ही शानदार फिल्म। सभी एक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी है।

शर्मिला टैगोर ने लंबे समय बाद पर्दे पर की वापसी

इस फिल्म में शर्मिला टैगोर भी नजर आ रहीं हैं। उन्होंने काफी सालों बाद इस फिल्म के जरिए पर्दे पर वापसी की है। शर्मिला इस फिल्म में कुसुम का रोल निभा रहीं हैं, जो मनोज बाजपेई की मां के किरदार का नाम है।

Tags:    

Similar News