ओह ! तो ऐसे खाने के जबरा फैन हैं अर्जुन और श्रद्धा कपूर, खाने के लिए पहुंच रहे इस जगह
नई दिल्ली (आईएएनएस): आगामी फिल्म 'हॉफ गर्लफ्रेंड' के अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पंजाबी खाने के बेहद शौकीन हैं। लेखक व निर्माता चेतन भगत और निर्देशक मोहित सूरी भी इस मामले में उनका पूरा साथ देते हैं। पंजाबी खाने का भरपूर लुत्फ उठाना है तो चंडीगढ़ से बेहतर कौन सी जगह हो सकती है।
अब फिल्म के प्रचार के लिए 'हॉफ गर्लफ्रेंड' की टीम चंडीगढ़ पहुंच रही है, जहां वे सभी फिल्म के प्रचार के साथ-साथ अपने पसंदीदा खाने का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे।