Halki Halki Si Song: मुनव्वर फारुकी व हिना खान का गाना हल्की-हल्की सी रिलीज से पहले हुआ ट्रेंड
Halki Halki Si Song: मुनव्वर फारूकी व हिना खान का गाना हल्की-हल्की सी सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, बिग बॉस 17 जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी का पहला म्यूजिक एलबम होने वाला है, लॉन्च;
Halki Halki Si Song: 21 फरवरी : बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी और 'बिग बॉस' की पूर्व प्रतियोगी हिना खान एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ काम कर रहे हैं, जिसका नाम 'हल्की-हल्की सी' है, गाने का एक नया पोस्टर सामने आया है। बिग बॉस 17 विनर (Bigg Boss 17 Winner) मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) व बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी हिना खान (Hina Khan) एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ में काम कर रहे है। बिग बॉस जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी का ये पहला म्यूजिक वीडियो है। इस म्यूजिक वीडियो को लेकर मुनव्वर के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है और सोशल मीडिया पर उनके लिए HALKI HALKI SI MV OUT TMRW ट्रेंड कर रहे है।
Halki Halki Si Song Release
मुनव्वर व हिना अभिनीत गाना उनके आगामी संगीत वीडियो हल्की हल्की सी के दूसरे पोस्टर में कोलकाता की आकर्षक पुरानी पृष्ठभूमि पर आधारित है। रोमांटिक पोस्टर में मुनव्वर व हिना बालकनी पर एक साथ खड़े नजर आ रहे है क्योकि उनकी नजरें लेंस से दूर हैं। हिना ने पारंपरिक लाल व सफेद बंगाली साड़ी पहनी हुई है। साथ ही अपने बालों को मुलायम कर्ल में स्टाइल किया है। तो वहीं मुनव्वर फारूखी ने हरे रंग का एथनिक कुर्ता पहना हुआ है।
गाने को असीस कौर व साज भट्ट ने गाया है। गीतकार व संगीतकार संजीव चतुर्वेदी है। जबकि वीडियो ए टू मेकर्स फिल्म द्वारा शूट किया गया है। अंशुल गर्ग द्वारा प्रस्तुत यह गाना बता दे कि मुनव्वर फारूखी व हिना खान का ये गाना 23 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे रिलीज होगा। (Halki Halki Si Song Download)