Hardik Pandya Divorce: ये कौन है हार्दिक पांड्या की पत्नी के साथ, हर कोई जानना चाह रहा?

Hardik Pandya Natasha Stankovic Divorce: हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा पांड्या के तालाक की खबरों के बीच नताशा आज मुंबई में अपने दोस्त के साथ आई नजर;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-05-27 15:00 IST

Hardik Pandya Natasha Stankovic Divorce News

Hardik Pandya Natasha Stankovic Divorce News: हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा पाड्या की तालाक की खबरें लागातार इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जबसे नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर से अपने सरनेम पांड्या को रिमूव किया है। तबसे ये खबरें आ रही हैं कि Hardik Pandya और  Natasha Stankovic का  Divorce होने जा रहा हैं। जिसके बाद नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी Story भी लगाई है। लेकिन आज नताशा पांड्या को मुंबई में एक कैफे के बाहर अपने बेस्ट फ्रेंड Alex के साथ देखा गया। जिसके बाद नताशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। चलिए जानते हैं कौन हैं Alex

नताशा मुंबई के सड़को पर नजर आई अपने फ्रेंड एलेक्स के साथ (Natasha Pandya With His Friend Alex)-

हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा पांड्या को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर उनकी तलाक की खबरें काफी तेजी से वायरल हो रही है। इन सब खबरों के बीच आज नताशा पांड्या मुंबई के सड़कों अपने दोस्त Alex के साथ नजर आई। पैप्स द्वारा नताशा पांड्या व Alwx की तस्वीरो व वीडियोज को साझा किया। इस वीडियोज में नताशा ने पिंक और व्हाइट कलर का ऑउटफिट पहना हुआ है। तो वहीं उनके दोस्त डेनिम शार्ट व शर्ट में नजर आए। 

कौन हैं नताशा के दोस्त एलेक्स (Who is Natasha BFF Aleksandar Alex Ilic)-


नताशा (Stankovic Divorce) इससे पहले भी कई बार अपने बेस्ट फ्रेंड Aleksandar Alex Ilic के साथ तस्वीरे साझा कर चुकी हैं। जिसमें उनके और उनके बेटे अगस्त्य भी उनके साथ थे। बता दे कि Aleksandar Alex Ilic नताशा के बेस्ट फ्रेंड हैं। बता दे कि Aleksandar Alex Ilic सार्विया से हैं। और ये एक जिम ट्रेनर है। इसके अलावा वो ना केवल नताशा के ही दिशा पटानी के भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। कुछ समय पहले तो ये खबरें भी आई थी कि दिशा पटानी ने Tiger Shroff से ब्रेकअप के बाद Aleksandar Alex Ilic को डेट कर रही हैं। 

Tags:    

Similar News