Heeramandi Release Date: फिल्म हीरामंडी इस दिन होगी रिलीज, जानिए इसकी कहानी

Heeramandi Web Series Story: संजय लीला भंसाली की Web Series Heeramandi: The Diamond Bazaar की कहानी क्या सच्ची घटना पर आधारित है, जानिए क्यो लगे संजय लीला भंसाली को 14 साल..;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-03-28 10:27 IST

Heeramandi Release Date

Heeramandi First Song Release :  संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की अपकमिंग वेबसीरीज हीरामंडी (Heeramandi Movie) बॉलीवुड (Bollywood) की एक से बेहतरीन अभिनेत्रियों से सजी है। बता दे कि हीरामंडी का पहला गाना (Heeramandi First Song) सकल बन (Sakal Ban Song) मिस वर्ल्ड 2024 (Miss World 2024) के स्टेज से लॉच किया गया है। इस समय वहाँ पर इस फिल्म की सभी लीड एक्ट्रेस मौजूद रहेंगी। चलिए आज हम आपको बताते है, कि फिल्म हीरामंडी की रिलीज डेट, कास्ट, ट्रेलर व अन्य चीजो के बारे में 

हीरामंडी मूवी रिलीज डेट (Heeramandi Release Date)-

संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी का पोस्टर जबसे रिलीज हुआ है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शको की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। बता दे कि Heeramandi: The Diamond Bazaar वेबसीरीज Netflix पर 1 मई 2024 (Heeramandi Release Date) को रिलीज होगी। 

हीरामंडी मूवी कास्ट (Cast Of Heeramandi Web Series) -


संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख मुख्य किरदार में नजर आएंगे। 

 हीरामंडी मूवी ट्रेलर रिलीज डेट (Heeramandi Web Series Trailer)- 

संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज Heeramandi: The Diamond Bazaar का ट्रेलर कब लॉच किया जाएगा। अभी तक इसको लेकर किसी प्रकार की जानकारी मेकर्स द्वारा नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स कि माने तो हीरामंडी का ट्रेलर (Heeramandi: The Diamond Bazaar Trailer) अप्रैल माह में ही रिलीज किया जाएगा। बता दे कि हीरामंडी वेबसीरीज के कुल 8 एपिसोड होंगे।

क्या हीरामंडी एक सच्ची कहानी है (Heeramandi Web Series Story In Hindi)


Heeramandi: The Diamond Bazaar का पोस्टर देखकर हर किसी के मन में एक ही सवाल है, कि क्या हीरामंडी वेबसीरीज की स्टोरी (Heeramandi Ki Story Kya Hain) एक सच्ची घटना पर आधारित है कि नहीं, चलिए आज हम आपको बताते है। बता दे कि 14 साल पहले मोईन बेग ने संजय लीला भंसाली को लाहौर की तवायफों पर केंद्रित एक फिल्म बनाने का प्रस्ताव रखा था। हीरामंडी द डायमंड बाजार की कहानी लाहौर के तवायफो पर आधारित है। बता दे कि पाकिस्तान के लाहौर में पहले हीरामंडी नाम का एक अनाज बाजार हुआ करता था। लेकिन समय के साथ वहाँ पर बदलाव होता गया, जिसके बाद 15वीं और 16वीं शताब्दी में एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र बन गया। धीरे-धीरे मुग़ल अपने ऐशों-आराम के लिए कथक जैसे शास्त्रीय डांस परफॉर्मेंस के लिए अफगानिस्तान और उज़्बेकिस्तान से महिलाओं को लाते थे।जिसके बाद इसे शाही मोहल्ला के नाम से भी जाना जाने लगा। 



हीरामंडी किस लिए प्रसिद्ध है?  1799 में, रणजीत सिंह नाम के एक 22 वर्षीय मिसलदार ने लाहौर पर कब्जा कर लिया। और 1801 में महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjeet Singh) को पंजाब का राजा घोषित कर दिया गया। एक बार फिर से शाही मोहल्ले की तवायफो को शाही दरबार में जाने का मौका मिला। कहा जाता है कि रणजीत सिंह को मोरन नाम की एक मुस्लिम तवायफ से प्यार हो गया। जिसके कारण उन्होंने शाही मोहल्ले के पास पापड़ मंडी में एक हवेली का निर्माण कराया। रणजीत सिंह की 1839 में मृत्यु हो गई। जिसके बाद प्रधानमंत्री हीरा सिंह डोगरा अपने तरीके से इसे चलाने लगा। जिसके बाद अहमद शाह अब्दाली ने आक्रमण कर इसे वेश्यावृति का केंद्र बना दिया। 

Tags:    

Similar News