Badass Ravi Kumar Story: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार की जानिए क्या है कहानी
Badass Ravi Kumar Movie Story: हिमेश रेशमिया की फिल्म की रिलीज से पहले हम आपको बताते हैं कि Badass Ravi Kumar मूवी की कहानी क्या है।;
Badass Ravi Kumar Movie Story: बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया अपनी नई फिल्म के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, जिसका टाइटल बैडएस रवि कुमार है। ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है, लेकिन फिल्म ने पहले से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना लिया है, जी हां! पूरे सोशल मीडिया पर हिमेश रेशमिया की फिल्म Badaas Ravi Kumar की चर्चा हो रही है, इसके गाने भी खूब धूम मचा रहें हैं, चलिए फिल्म की रिलीज से पहले हम आपको बताते हैं कि Badass Ravi Kumar मूवी की कहानी क्या है।
Badaas Ravi Kumar मूवी की कहानी (Badass Ravi Kumar Movie Story)
हिमेश रेशमिया अपनी फिल्म Badass Ravi Kumar के जरिए फैंस के बीच छाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि जिस तरह का रिस्पॉन्स Badass Ravi Kumar के ट्रेलर और गानों को मिल रहा है, उसे देख साफ पता चल रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना जबरदस्त धमाका करने वाली है।
वहीं अब यदि आपको Badass Ravi Kumar मूवी की कहानी के बारे में बताएं तो साल 2014 में हिमेश रेशमिया की एक फिल्म ‘द एक्सपोज’ रिलीज हुई थी, जिसमें हिमेश रेशमिया ने रवि कुमार का किरदार निभाया था, वहीं अब द एक्सपोज मूवी का ही एक नई फ्रेंचाइजी बनाया गया है, यानी कि Badass Ravi Kumar फिल्म में रवि कुमार (Himesh Reshammiya) का और भी खतरनाक अंदाज नजर आएगा, जो ट्रेकर देख साफ पता चल रहा है। Badass Ravi Kumar फिल्म में हिमेश रेशमिया एक मिशन को पूरा करते दिखाई देंगे, जिसके चक्कर में वे कई लोगों से भिड़ेंगे। हिमेश रेशमिया अपने एक्शन से धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि इस फिल्म में दर्शकों को एक से बढ़कर एक धमाकेदार डायलॉग भी सुनने को मिलेगा।
कब रिलीज हो रही फिल्म (Badass Ravi Kumar Release Date)
Badass Ravi Kumar फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है, इस फिल्म में कई दमदार कलाकार हैं, जैसे कि - प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सोनिया कपूर, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर। ये फिल्म कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित और हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ द्वारा निर्मित है।