OTT Release This Week: होली का मजा होगा डबल ओटीटी पर रिलीज हो रही है, ये वेब-सीरीज

New Web Series 2024: होली का मजा हो जाएगा दुगना क्योकि इस हफ्ते होली के अवसर पर रिलीज हो रही है कई सारी फिल्में व वेब-सीरीज ओटीटी पर..

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-03-23 12:07 GMT

New Web Series 2024

New Web Series 2024: होली (Holi 2024) का त्यौहार आने वाला है और हर तरफ इसकी तैयारियाँ भी शुरू हो गई है। होली (Holi) के त्यौहार पर दफ्तरों से लेकर स्कूल, कॉलेज हर एक जगह छुट्टियाँ हो जाती है। जिसमें से कुछ लोगों को होली (Holi) का त्यौहार सेलिब्रेट करना पसंद है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो होली के त्यौहार को घर बैठे सेलिब्रेट करते है यदि आप भी उनमें से एक है, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी वेब-सीरीज (New Web Series 2024) की लिस्ट लेकर आए है, जो कि इस हफ्ते रिलीज ओटीटी पर रिलीज हुई है। जिसे देखने के बाद आपका होली का त्यौहार काफी अच्छे से गुजरेगा और आप घर बैठे बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे। चलिए आज हम इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म (Ott Platform) पर रिलीज होने वाली फिल्मों व वेब-सीरीज (Web Series) के बारे में बताते है। 

इस हफ्ते रिलीज होने वाली वेब-सीरीज व फिल्में (Ott Release This Week)-

होली (Holi) का त्यौहार 25 मार्च 2024 को दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में आप इस हफ्ते  ए वतन मेरे वतन, ओपेनहाइमर, फाइटर और अब्राहम ओज़लर सहित कई फिल्में और वेब सीरीज नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार व देख सकते है।

ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan) -

Full View

इस हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर सारा अली खान की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन रिलीज हुई है। यह एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसमें सारा अली खान ने ऊषा मेहता नाम की एक साहसी लड़की का किरदार निभाया है।

फाइटर (Fighter Movie)-

Full View

यदि अभी तक आपने इस साल की सबसे चर्चित व सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण व अनिल कपूर की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन नहीं देखी है, तो आपको बता दे कि अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते है।

ओपनहाइमर (Oppenheimer)-

Full View

एमिली ब्लंट औक किलियन मर्फी की इस साल सबसे ज्यादा ऑस्कर पाने वाली फिल्म ओपनहाइमर भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। जिसे आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर जाकर देख सकते है। 

लुटेरा (Lootera)-

Full View

इस हफ्ते डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज हुई वेब-सीरीज लुटेरे  रिलीज हो चुकी है। जो कि जाधव परिवार की कहानी है। जो बिहार से केन्या में शिफ्ट हो जाता है। इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। 

अनैटमी ऑफ अ फॉल (Anatomy Of A Fall)-

Full View


डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर फिल्म अनैटमी ऑफ द फॉल रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी उस बेटे की है, जो कि अंधा होता है। और उसे पता होता है कि उनकी माँ ने ही उसके पिता को मारा है। 

रोड हाउस (Road House)-

Full View

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई रोड हाउस को दर्शको द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसकी कहानी एक होमगार्ड व एक अपराधी के बीच हुई भिडंत पर आधारित है। 

अर्गिल (Argylle)-

Full View

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी अर्गिल जो की एक जासूसी घटना पर आधारित है। दर्शको द्वारा काफी ज्यादा देखी जाने वाली इस हफ्ते की ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब-सीरीज बन गई है।

शर्ली (Shirley)-

Full View

1972 में, शर्ली चिशोल्म ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ने वाली पहली अश्वेत महिला बनकर इतिहास रच दिया था। ये फिल्म उनके ही जीवन पर आधारित है। जो कि नेटफ्लिक्स (Netflix)पर रिलीज हो चुकी है।  

Tags:    

Similar News