प्रियंका की वजह से टूटी निक की दोस्ती, गुस्से में शेयर की ऐसी PHOTOS......
मुंबई : हॉलीवुड सेंसेशन डेमी लेवैटो अक्सर अपनी हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। डेमी ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड तस्वीरें शेयर की। लेकिन डेमी ये बोल्ड तस्वीरें किसी से नाराज होकर शेयर की ताकि उनकी जलन को कुछ ठंड मिले। दरअसल, डेमी सिंगर निक जोनस की अच्छी दोस्त हैं।
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी समय से सिंगर निक जोनस को डेट कर रही हैं। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा के इस रिश्ते से कई सिंगर्स और मॉडल्स नाराज हैं।