Kim Kardashian Net worth: बेहद अमीर हैं किम कार्दशियन, नेटवर्थ उड़ा देगी आपके होश

Kim Kardashian Net worth: आइए बताते हैं कि किम कार्दशियन हैं कौन और वह कितनी अमीर हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-07-12 12:19 IST

Kim Kardashian Net worth (Photo- Social Media) 

Kim Kardashian Total Net Worth: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की धूम सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रही है। जी हां! विदेशों से कई वीवीआईपी गेस्ट आ रहें हैं। 12 जुलाई यानी कि आज अनंत अंबानी अपने बचपन के प्यार राधिका मर्चेंट संग सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे। दुनिया भर के कोने-कोने से हाई प्रोफाइल लोग शादी का हिस्सा बनने पहुंच रहें हैं, वहीं जानी मानी हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन भी इंडिया पहुंच चुकीं हैं। किम कार्दशियन अपनी बहन क्लो कार्दशियन के साथ बीती शाम को मुंबई पहुंचीं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। आइए बताते हैं कि किम कार्दशियन हैं कौन और वह कितनी अमीर हैं।

जानिए कितनी अमीर हैं किम कार्दशियन (Kim Kardashian In India)

इस वक्त सबकी नजरें देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी पर टिकी हुईं है, सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अनंत और राधिका की शादी में कौन से मेहमान शामिल होने वाले हैं, क्या कुछ तैयारियां चल रहीं हैं। बता दें कि हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन भी अनंत और राधिका की शादी का हिस्सा बनने मुंबई पहुंच चुकीं हैं, उन्हें गुरुवार की शाम को कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।


अब ऐसे में यकीनन आप जानना चाह रहें होंगे कि किम कार्दशियन हैं कौन, जिनकी सोशल मीडिया पर इतनी अधिक चर्चा हो रही है। दरअसल बता दें कि किम कार्दशियन एक बेहद ही पॉपुलर अमेरिकी मॉडल हैं, सिर्फ मॉडल ही नहीं, बल्कि वह एक रियलिटी टीवी स्टार, बेहतरीन सिंगर होने के साथ ही बिजनेस टायकून भी हैं। वहीं किम हॉटनेस के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं।

करोड़ों हैं किम कार्दशियन की नेटवर्थ (Kim Kardashian Total Net Worth)

किम कार्दशियन बहुत ही टैलेंटेड हैं, जी हां! एक्टिंग और सिंगिंग में माहिर होने के साथ ही वह बेहद ही कमाल की बिजनेस वूमेन भी हैं। अपने बिजनेस के जरिए ही वह साल भर में करोड़ों रुपए कमा लेती हैं। जी हां! किम कार्दशियन का क्लोथिंग, परफ्यूम और ब्यूटी ब्रांड है, रिपोर्ट्स के मुताबिक किम कार्दशियन अपने इन ब्रांड्स से साल भर में 70- 80 डॉलर रुपए कमाती हैं, यानी कि इंडियन रुपए में 700 करोड़ रुपए। इसके अलावा वह सिंगिंग और रियलिटी शो की भी मोटी रकम लेती है। किम की इंस्टाग्राम फीस भी बहुत महंगी है, वह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 4 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। इस सबके जरिए किम कार्दशियन महीने में करोड़ों रुपए कमा लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ 1.7 बिलियन डॉलर यानी कि 14 हजार करोड़ रुपए है।



 


Tags:    

Similar News