Vikram Vedha Remake: ऋतिक रोशन ने यूपी में शूटिंग करने से किया इनकार, विक्रम वेधा के निर्माता हुए परेशान
Vikram Vedha Hindi Remake: तमिल फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के हिंदी रीमेक की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करने से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने मना कर दिया है।;
Vikram Vedha Remake : बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के हिंदी रीमेक को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। इस बीच ऋतिक रोशन ने फिल्म निर्माताओं से एक बड़ी डिमांड कर ली है जिसके कारण इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा बढ़ जाएगा पहले विक्रम वेधा के निर्देशक की जोड़ी इस तमिल फिल्म के हिंदी रिमेक (Vikram Vedha Hindi Remake) को बड़े ही कम खर्च में बनाना चाहते थे मगर ऋतिक रोशन के इस मांग के कारण फिल्म का बजट बढ़ाना पड़ जाएगा।
ऋतिक रोशन ने कि यह डिमांड
विक्रम वेधा के इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में करना चाहते थे क्योंकि उत्तर प्रदेश की गलियों में फिल्म की शूटिंग करना काफी कम पैसे में पूरा हो सकता था। मगर ऋतिक रोशन ने उत्तर प्रदेश की गलियों में इस फिल्म की शूटिंग करने से मना कर दिया है। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से मांग की है कि इस फिल्म की शूटिंग कहीं बाहर हो। शूटिंग के लिए ऋतिक ने फिल्म निर्माताओं को यूपी की गलियों की जगह दुबई में सूटिंग करवाने की सलाह दी है कि दुबई में उत्तर प्रदेश की गलियों वाला एक सेट बनाया जाए। अब ऋतिक के इस मांग के कारण फ़िल्म निर्माताओं को विक्रम वेधा रीमेक का बजट दोगुना करना पड़ रहा है।
2017 में आयी थी फ़िल्म विक्रम वेधा
साउथ की जानी मानी फिल्म विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जाने-माने तमिल एक्टर विजय सेतुपति ने एक बड़े अपराधी का भूमिका निभाया था। वहीं, इनके साथ इस फिल्में आई आर माधवन भी थे जिन्होंने पुलिस का रोल किया था। तमिल में शानदार प्रदर्शन के बाद फिल्म निर्माता कंपनी अब इस फिल्म का हिंदी रिमेक बना रहे हैं जिसके लिए आई आर माधवन की जगह रितिक रोशन को चुना गया है जो एक शातिर अपराधी के रूप में नजर आएंगे वहीं आई आर माधवन की जगह हिंदी रीमेक में सैफ अली खान पुलिस अधिकारी की भूमिका अदा करेंगे। फ़िल्म की शूटिंग पूरी ही जाने के बाद अगले साल सितंबर महीने में बड़े पर्दे पर रिजील हो सकती है।