बॉलीवुड में सफलता के लिए टैलेंट के साथ तैयारी भी जरूरी-हुमा

Update:2017-06-19 13:40 IST

नई दिल्ली: अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल है। हुमा ने आईएएनएस से फोन पर कहा, "मैं पूरी तैयारी के साथ आई थी, लेकिन बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना काफी कठिन है। इसके लिए जबर्दस्त तैयारी जरूरी है।"

आगे...

दिल्ली की रहने वाली हुमा कुछ लघु फिल्में करने के बाद अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-पार्ट 2' से चर्चा में आई थीं।

हुमा ने 'एक थी डायन', 'लव शव ते चिकन खुराना', 'बदलापुर' और 'जॉली एलएलबी 2' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी फिल्मों 'डेढ़ इश्किया' और 'डी-डे' को सफलता नहीं मिली।

आगे...

हुमा का कहना है कि वह अपने काम पर पूरा ध्यान देती हैं और 'अपनी योग्यता के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ' देने का प्रयास करती हैं। अपने करियर को लेकर हुमा ने कहा कि वह 'परिस्थिति के अनुसार अपने फैसले लेती हैं।'

आईएएनएस

Tags:    

Similar News