Ileana DCruz : क्रिसमस के मौके पर इलियाना डिक्रूज ने दिखाया बेटे का चेहरा, तस्वीर देख तारीफ करते नजर आए फैंस

Ileana DCruz : बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस इलियाना डी'क्रूज़ हमेशा ही अपनी खूबसूरती के चलते लोगों का दिल जीत लेती हैं। आप क्रिसमस के मौके पर एक्ट्रेस को अपने बेटे की झलक शेयर करते हुए देखा गया।;

Update:2023-12-26 15:42 IST

Ileana DCruz (Photo - Social Media)  

Ileana DCruz : बॉलीवुड के सभी सितारों को क्रिसमस का धमाकेदार सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया है। कई दिनों से सितारों के घर में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी चल रही थी और जब क्रिसमस का त्योहार आया तो सभी इसे धूमधाम से मनाते हुए दिखाई दिए। आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक सभी ने अपने-अपने परिवार और पार्टनर्स के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया और मौज मस्ती में डूबे हुए दिखाई दिए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को जहां इस मौके पर पहली बार अपनी बेटी राहा का चेहरा दुनिया को दिखाते हुए देखा गया तो वहीं कुछ एक्टर्स अपने बच्चों के साथ सांता क्लॉज बने हुए फेस्टिवल को एंजॉय करते हुए दिखाई दिए। इस खास मौके पर बेटा उनकी फेमस एक्ट्रेस इलियाना डी'क्रूज़ को भी अपने बेटे का चेहरा दिखाते हुए देखा गया।

इलियाना ने दिखाया बेटे का चेहरा

बॉलीवुड की चर्चित और खूबसूरत एक्ट्रेस इलियाना डी'क्रूज ने क्रिसमस के मॉडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने इस खास दिन पर अपने बेटे का छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर किया यह थोड़ी सी ब्लर है लेकिन फांसी पर जमकर प्यार लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो तस्वीर एक्ट्रेस ने शेयर की है वह साइड एंगल से ली गई है। जिसमें उनके बेटे का साइड फेस नजर आ रहा है जो लोगों का दिल जीत रहा है।

बता दें कि बी टाउन की खूबसूरत और चर्चित एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज कुछ दिनों पहले ही मां बनी है और अपनी प्रेगनेंसी के समय से ही काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। फिलहाल उन्होंने शादी नहीं की है लेकिन अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे को उन्होंने जन्म दे दिया है और प्रेगनेंसी फेज के बाद अपना मदरहुड एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही है। उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता है।



Tags:    

Similar News