इस्लामाबाद : इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) द्वारा पाकिस्तान के कलाकारों पर लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखने पर पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि यह निंदनीय है और भारत 'पाकिस्तान के खिलाफ पूर्वाग्रह' रखता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों को एक करने वाली कला और सिनेमा को भी बंधक बनाकर नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है।"
ये भी देखें : श्रीदेवी की मौत के बाद लगातार रो रहे थे बोनी कपूर…लेकिन जाने वाले लौट कर नहीं आते
फैसल ने कहा, "पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों के वीजा जारी नहीं करने, सिख और कटास राज तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान भेजने से रोकने और खेल मैचों को रद्द करने के बाद यह फैसला भारत में बढ़ती असहिष्णुता और पूर्वाग्रह को प्रदर्शित करता है।"
प्रवक्ता ने कहा, "भारत सरकार द्वारा लिए गए या उसके द्वारा मान्य यह फैसले उसके बिना किसी लोकतंत्र के खुद को लोकतंत्र कहने को प्रदर्शित करते हैं।"