IPL 2025 सेरेमनी में चार चाँद लगाएंगे बॉलीवुड के ये सितारे
IPL 2025 News: आईपीएल 2025 का आयोजन ईडन गॉडेन में होगा जहाँ पर बॉलीवुड के ये सितारे बिखेंरेंग जादू;
IPL 2025 Bollywood Celebs (Image Credit- Social Media)
IPL 2025 : चैपियन ट्रॉफी 2025 का शानदार आगाज होने वाला है जिसके लिए तैयारियाँ अभी से शुरू कर दी गई हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वॉ सीजन 22 मार्च 2025 से कोलकाता के ईडन गॉर्डन में शुरू होगा। जहाँ क्रिकेट प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीमों को एक-दूसरे के साथ भिड़ते देखने के लिए उत्साहित हैं, तो वहीं हर बार की तरह इस बार IPL 2025 Ceremony के दौरान बॉलीवुड के ये स्टार्स चार चाँद लगाते हुए नजर आने वाले हैं। चलिए जानते हैं इस बार IPL 2025 में कौन-कौन से सितारे ईडन गार्डन की शोभा बढ़ाने वाले हैं।
आईपीएल 2025 में बॉलीवुड के सितारे करेंगे परफॉर्म (IPL 2025 Bollywood These Stars Performs)-
हर सीजन की तरह इस बार भी IPL 2025 के उद्धाठन समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे अपनी पर्फार्मेंस से धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार IPL 2025 कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होने वाला है। इस बार IPL 2025 में Shraddha Kapoor, Varun Dhawan बेहतरीन डांस पर्फार्मेंश देंगे। तो वहीं कुछ समय पहले खबरें आई थी कि इस बार IPL 2025 में नोरा फतेही भी अपने बेहतरीन डांस मूव से दर्शकों को मनोरंजित करती हुई नजर आ सकती हैं।
तो वहीं उनके साथ मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी अपने भावपूर्ण संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। इनके अलावा अन्य सेलेब्स के पर्फार्मेंस की खबरें देखने को मिल सकती है। साथ ही आईफीएल की टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी पहले दिन एक-दूसरे से भिड़ेगी।
आईपीएल 2025 शेड्यूल (IPL 2025 Schedule)-
आईपीएल 2025 का आयोजन 22 मार्च से शुरू होने वाला यह क्रिकेट टूर्नामेंट 25 मई 2025को एक समान रूप से मनोरंजक ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त होगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में दस टीमें 74 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। यह खेल आयोजन भारत के 13 शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कोलकाता उद्धाघटन समारोह की मेजबानी करेगा।