ईशा अंबानी की शादी में मेहमानों को खाना परोसते नजर आए आमिर, वीडियो वायरल
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से हो गई है। यह शादी साल की सबसे महंगी शादियों में शुमार है, जिसपर मुकेश अंबानी ने 10 करोड़ डॉलर खर्च किए थे।;
मुंबई: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से हो गई है। यह शादी साल की सबसे महंगी शादियों में शुमार है, जिसपर मुकेश अंबानी ने 10 करोड़ डॉलर खर्च किए थे। वहीं, सुपरस्टार आमिर खान और शाहरुख़ खान की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों महमानों को खाना सर्व करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नस्लभेदी होने का आरोप लगाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा घाना विश्वविद्यालय से हटाई गई
यही नहीं, कुछ तस्वीरें तो ऐसी हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन तक मेहमानों को खाना परोसते दिखाई दे रहे हैं। ये सभी तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कई फैंस इसे पसंद कर रहे हैं जबकि कुछ का कहना है कि सितारों को ये काम किसी गरीब लड़की के लिए करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कुंभ से पहले प्रयागराज में आज होगा 71 देशों के राजनयिकों का संगम
यहां देखें तस्वीरें और वीडियो
यह भी पढ़ें: सात जन्म साथ निभाने का किया था वादा, पांच महीने में ही मारपीट कर छोड़ा, पत्नी अस्पताल में