जैकलीन नजर आएंगी अक्षय कुमार के अपॉजिट फिल्म सूर्यवंशी में !

“सूर्यवंशी” में अक्षय कुमार एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में कौन सी हिरोइन काम करेंगी इसको लेकर बहुत सी खबरे आई थी।;

Update:2019-03-18 11:36 IST

मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म “सूर्यवंशी” काफी चर्चा में बनी हुई है। कभी स्टार कास्ट को लेकर तो कभी रिलीज डेट को लेकर। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

ये भी देखें:आखिर वजह क्या है? स्वरा भास्कर क्यों नहीं करना चाहती फिल्म-निर्देशन

“सूर्यवंशी” में अक्षय कुमार एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में कौन सी हिरोइन काम करेंगी इसको लेकर बहुत सी खबरे आई थी। लेकिन अब यह फाइनल हो चूका है कि फिल्म में अक्षय कुमार के अपॉजिट जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी। फिल्म के लिए उनका नाम फाइनल हो चुका है।

बात करें अक्षय कुमार और जैकलीन की जोड़ी की तो इससे पहले दोनों की जोड़ी हाउसफुल और ब्रदर्स फिल्म में नजर आई थी। बता दें, सूर्यवंशी फिल्म रोहित शेट्टी की क्राइम आधारित सीरीज सिंघम का हिस्सा है। इससे पहले सिंबा ने भी लोगों को काफी आकर्षित किया था।

ये भी देखें:सुपर डांसर..’ के सेट पर अनुराग बासु के ऊपर चढ़ गईं शिल्पा शेट्टी, भड़के फैंस

फिलहाल अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म “केसरी” के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म होली के दिन 21 मार्च को रिलीज होगी। वहीं, जैकलीन फर्नांडिस सुशांत राजपूत के साथ ड्राइव फिल्म में काम करेंगी।

Tags:    

Similar News