Shahrukh Khan की Jawan को लेकर आया बड़ा अपडेट, 4 साल बाद फिर पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे 'किंग खान'

Jawan: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपको शायद दुख होने वाला है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Update: 2023-08-13 05:04 GMT
Jawan (Image credit: Instagram)

Jawan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

रिलीज हुआ 'जवान' का नया गाना

'जवान' के मेकर्स आए दिन फिल्म से जुड़ी कोई ना कोई डिटेल शेयर कर रहे हैं। अब इस बीच शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म के नए गाने 'छलिया' का टीजर शेयर किया है। इस गाने में शाहरुख खान 4 साल बाद फिर एक बार रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं। इस गाने में शाहरुख खान एक्ट्रेस नयनतारा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। फिल्म में दोनों की कमाल की केमेस्ट्री दिखने वाली है।

गाने में दिखेगा शाहरुख का ऑइकॉनिक पोज

'छलिया' के टीजर में शाहरुख खान नयनतारा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस येलो कलक के खूबसूरत ऑफ शॉल्डर गाउन में नजर आ रही हैं, तो वहीं शाहरुख खान ब्लू प्रिंडेट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। इस गाने के टीजर में शाहरुख खान अपनी फिल्म डीडीएलजे वाले आइकॉनिक पोज में हाथ फैलाते हुए भी दिख रहे हैं। रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान का एक बार फिर से रोमांटिक अंदाज देखने को मिलने वाला है। बता दें कि फिल्म का ये नया गाना 14 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा।

फिल्म से कटा इस एक्ट्रेस पत्ता

बता दें कि फैंस को लगा था कि शाहरुख खान फिल्म 'जवान' में दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करते नजर आएंगे, लेकिन फिल्म के नए गाने का टीजर रिलीज होते ही फैंस का दिल टूट गया। क्योंकि फिल्म में शाहरुख दीपिका के साथ नहीं बल्कि नयनतारा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। जी हां....फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है।

बता दें कि एटली कुमार निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति के साथ कई बड़े एक्टर्स अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

Tags:    

Similar News