Tina Datta New Show: टीना दत्ता के नए शो का प्रोमो आउट, जय भानुशाली संग करेंगी रोमांस, जानें पूरी डिटेल्स
Tina Datta Jay Bhanushali Show: बिग बॉस 16 का हिस्सा बनकर खूब सुर्खियां बटोरने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस टीना दत्ता के फैंस के लिए हम एक खुशखबरी लेकर आए हैं। जैसा कि बहुत दिनों से चर्चा थी कि टीना जल्द ही एक अपकमिंग शो में नजर आने वाली हैं और अब उस शो से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ चुकी है।;
Tina Datta Jay Bhanushali Show: बिग बॉस 16 का हिस्सा बनकर खूब सुर्खियां बटोरने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस टीना दत्ता के फैंस के लिए हम एक खुशखबरी लेकर आए हैं। जैसा कि बहुत दिनों से चर्चा थी कि टीना जल्द ही एक अपकमिंग शो में नजर आने वाली हैं और अब उस शो से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ चुकी है।
टीना दत्ता के शो का जारी हुआ प्रोमो
नेटीजेन्स का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि टीना दत्ता के नए शो का पहला प्रोमो आउट हो चुका है। इस शो का नाम "हम रहें न रहें हम" है। इसमें टीना के साथ जय भानुशाली लीड रोल में हैं। यानी कि टीना और जय एकसाथ स्क्रीन पर रोमांस फरमाते नजर आएंगे।
खासबात तो यह है कि टीना दत्ता और जय भानुशाली पहली बार किसी प्रोजेक्ट में एक साथ काम कर रहें हैं ऐसे में दोनों की केमिस्ट्री क्या कुछ ऑडियंस के बीच धमाल मचाएंगी यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
"हम रहें न रहें हम" प्रोमो
अपकमिंग शो "हम रहें न रहें हम" के सामने आए प्रोमो की बात करें तो उसके मुताबिक जय भानुशाली शो में शिव का किरदार निभा रहें हैं जबकि टीना के किरदार का अभी खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि प्रोमो में उनकी चुलबुली और मस्तीखोर भरी झलक जरूर देखने को मिली। वहीं जय एक ऐसे परिवार से हैं जहां परंपरा और नियमों का सख्ती से पालन किया जाता है। ऐसे में जब टीना जैसी शरारती लड़की की उनके जीवन में एंट्री होगी तो क्या कुछ तूफान आएगा, ये देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा।
नेटीजेंस ने दी बधाई
टीना दत्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो का पहला प्रोमो साझा किया है। प्रोमो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "देखो कौन वापस आ गया? क्या आप तैयार हैं? क्योंकि मैं इंतजार नहीं कर पा रहीं हूं। हम आ रहें हैं सोनी टीवी पर 10 अप्रैल से। जल्द मिलते हैं।" प्रोमो सामने आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, कमेंट बॉक्स में सभी एक्ट्रेस को बधाईयां दे रहें हैं और शो के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहें हैं।
इस दिन से टेलीविजन पर प्रसारित होगा शो
टीना दत्ता और जय भानुशाली के इस नए शो का प्रसारण 10 अप्रैल से सोनी टीवी पर होगा। हालांकि कितने बजे प्रसारित होगा, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल हम अपनी टीम की ओर से टीना दत्ता और जय भानुशाली को उनके शो के लिए बधाई देते हैं।