जयललिता बायोपिक: विद्या को फिल्म से निकालने की वजह, बिन मतलब बनी कारण
विद्या जयललिता के जीवन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहती थीं। यह बात फिल्म से जुड़े लोगोंं को पसंद नहीं आई। इसके बाद फिल्म मेकर्स ने डायरेक्टर विजयेंद्र प्रसाद के सुझाव पर कंगना रनोट का नाम फाइनल कर दिया।;
मुम्बई: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर बन रही फिल्म से विद्या बालन को बाहर करने की वजह सामने आई है। कहा जा रहा है कि वे फिल्म के कैरेक्टर को लेकर ज्यादा सवाल करती थीं। इससे फिल्म मेकर्स उनसे काफी परेशान हो गए थे।
यह भी देखें... जिंदगी को शर्तों पर चलाते ये नाबालिग, खेल रहे मौत का झकझोर देने वाला खेल
सूत्रों के मुताबिक, विद्या जयललिता के जीवन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहती थीं। यह बात फिल्म से जुड़े लोगोंं को पसंद नहीं आई। इसके बाद फिल्म मेकर्स ने डायरेक्टर विजयेंद्र प्रसाद के सुझाव पर कंगना रनोट का नाम फाइनल कर दिया। कंगना और विजयेंद्र मणिकर्णिका में साथ कर चुके हैं।
इस बायोपिक के लिए कंगना को 24 करोड़ फीस दी जाएगी। वहीं, यह पहली साउथ फिल्म है, जिसमें किसी बॉलीवुड अभिनेत्री को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंगना इस फिल्म के लिए तमिल भी सीखेंगी। इसके अलावा, यह कंगना की पहली साउथ फिल्म होगी।