Vedaa Review: ऊँच-नीच पर आधारित हैं जॉन अब्राहम और शरवरी की वेदा, जानिए कैसी लगी दर्शको को फिल्म
Vedaa Movie Review In Hindi: जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया की फिल्म वेदा सिनेमाघरों में रिलीज, जानिए कैसी है फिल्म
Vedaa Review In Hindi: जॉन अब्राहम (Jonh Abraham), शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) और तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) की फिल्म Vedaa सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। यदि आप Vedaa Movie देखना चाहते हैं। और जानना चाहते हैं कि फिल्म की कहानी कैसी हैं। तो चलिए जानते हैं जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया की फिल्म वेदा के बारे में दर्शकोंं को कितनी पसंद आने वाली है।
वेदा मूवी रिव्यू (Vedaa Movie Review In Hindi)-
जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म Vedaa आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले से ही दर्शकों को काफी पसंद आ रहे थे। ट्रेलर देखकर लगा ही था कि फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। हुआ भी ऐसा है कि फिल्म में शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की जोड़ी जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर भी आई। लेकिन कहते हैं ना कभी-कभी फिल्म की शुरूआत तो अच्छी होती हैं। लेकिन अंत ऐसा होता हैं कि पूरी फिल्म का मजा ही किरकिरा हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया की फिल्म Vedaa के साथ भी
इस फिल्म में शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में है। यदि हम कहे कि पूरी फिल्म (Vedaa Movie) की कहानी शरवरी वाघ के इर्द गिर्द घूमती है, तो गलत नहीं होगा। फिल्म की शुरूआत तो काफी बेहतरीन है। जात-पात के भेदभाव के कुछ ऐसे सीन्स आपको देखने को मिलेंगे। जो आपको चौंकाकर रख देंगे। आपको लगेगा कि ये एक एक्शन फिल्म नहीं है। इस फिल्म में कुछ और भी खास है। लेकिन फर्स्ट हाल्फ के बाद सकेंड हाल्फ में वहीं होता हुआ नजर आता हैं। जो अन्य फिल्मों (Vedaa Movie) में हमने कई बार देखा है। ऊँची जाति के लोगो से शरवरी वाघ को जॉन अब्राहम बचाते हुए नजर आते हैं। Vedaa Movie की जान शरवरी वाघ हैं, उन्होंने फिल्म में जबरदस्त काम किया है। सेकेंड हाल्फ में शरवरी वाघ अपने बाल तक कटवा देती हैं। जॉन अब्राहम भी अपने किरदार में काफी शूट कर रहे हैं। तो वहीं जॉन अब्राहम की पत्नी की भूमिका तमन्ना भाटिया निभा रही है। तमन्ना भाटिया को Vedaa Movie में कम स्क्रीन टाइम मिला है। लेकिन जितना मिला है प्रभावित करने वाला है।