डिफेंस मिनिस्टर का रोल प्ले करेंगी जूही, जल्द ही वेब सीरीज से करने वाली हैं डेब्यू

Update: 2017-02-27 05:35 GMT

मुंबई: मनमोहक मुस्कान से लाखों दिलों पर राज करने वाली जूही चावला अब मेनस्ट्रीम फिल्मों के अलावा मीडियम में भी खुद को इनवाल्व करना चाहती हैं। वे एक वेब सीरीज के जरिए डिजिटल वर्ल्ड में ने वाली हैं। हाल ही में कन्नड़ फिल्म 'पुष्पक विमान' के एक गाने में दिखीं।

आगे...

जूही अब डायरेक्टर नागेश कुकनूर के साथ काम कर रही है। जूही जल्द उनकी वेब सीरीज में नजर आएंगी। आर्म्स फोर्स के ऊपर नागेश कुकनूर आर्म्स फोर्स पर एक वेब सीरीज बना रहे हैं, जिसमें महिला कमांडों दिखाई देंगी। इस सीरीज में जूही रक्षा मंत्री का रोल प्ले करेंगी।। इस वेब सीरीज की वे शूटिंग कर रही हैं।

Tags:    

Similar News