मुंबई: ‘जूली’ फिल्म की तरह ही बोल्ड होगी ‘जूली 2’। जो लक्ष्मी की 50वीं फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के के अनुसार इस फिल्म में एक्ट्रेस 96 अलग-अलग आउटफिट्स में दिखाई देंगी। फिल्म ‘जूली 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह 2004 में आई फिल्म ‘जूली’ का सीक्वल है। इस फिल्म में जूली का रोल एक्ट्रेस लक्ष्मी ने निभाया है। इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर दीपक शिवदसानी है।
फिल्म के लिए राय लक्ष्मी ने 11 किलो वजन घटाया और बाद में कहानी की मांग के हिसाब से एक्ट्रेस अपना वजन भी बढ़ाना पड़ा।
�