Kalki 2898 AD Bujji Reveal: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का किरदार Bujji है, भविष्य की कार

Kalki 2898 AD Bujji Announcement: प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD में आज प्रभास के एक और किरदार जिसका नाम Bujji हैं उसपर से पर्दा उठ चुका है.

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-05-22 14:22 GMT

Kalki 2898 AD Bujji Reveal 

Kalki 2898 AD Bujji Reveal: प्रभास (Prabhas) की फिल्म Kalki 2898 AD की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आती जा रही है। वैसे-वैसे मेकर्स हर रोज दर्शकों को कोई ना कोई सरप्राइज दे रहे हैं। फिल्म निर्माता नियमित अपडेट के साथ प्रशंसकों को जोड़े रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यहाँ एक रोमांचक अद्यतन है। आज प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD के रोल Bujji का एनॉउंसमेंट किया जाएगा। जिसके बारे में कल फिल्म के मेकर्स व प्रभास ने बताया था। लेकिन क्या आपको पता है कि Kalki 2898 AD में Prabhas के कैरेक्टर Bujji पर से आज पर्दा उठ चुका है।

कल्कि 2898 एडी प्रभास के रोल बुज्जी का हुआ अनॉउंसमेंट (Kalki 2898 AD Bujji Announcement In Hindi)-

Full View


प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD के नए किरदार Bujji का अनॉउंसमेंट कर दिया गया है। फिल्म का किरदार Bujji आते ही सोशल मीडिया पर झा गया। Kalki 2898 AD Bujji Reveal का आज अनॉउंस किया गया है। बता दे कि Bujji कोई व्यक्ति नहीं बल्कि प्रभास की साइंस फिक्शन फिल्म Kalki 2898 AD में प्रभास यानि भैरवा की भविष्य की कार का नाम है। कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने आज हैदराबाद के Ramoji Film City में भैरवा के सबसे प्यारे दोस्त यानि Bujji का टीजर रिलीज किया।

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे भविष्य के वाहन को मानव शरीर की तरह मस्तिष्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है। प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD में Bujji एक रोबोटिक कार है। जिसका पूरा नियंत्रण भैरवा के हाथ में है और इसका निर्माण भैरवा (Kalki 2898AD Bhairava) द्वारा किया गया है। 18 मई को शाम 5 बजे स्क्रैच एपिसोड 04 नाम एक प्रील्यूड एपिसोड का अनावरण Kalki 2898 AD के मेकर्स द्वारा किया गया। Kalki 2898 AD में Bujji के किरदार को अपनी आवाज साउथ की फेमस एक्ट्रेस Keerthy Suresh ने दिया है।

कल्कि 2898 एडी रिलीज डेट (Kalki 2898 AD Release Date)-

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर 9 मई 2024 (Kalki 2898 AD Release Date) को रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की इस फिल्म को बड़ा क्लैश झेलना पड़ता। क्योकि प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD का मुकाबला प्लेनेट ऑफ द एप्स से होने वाला था। जिसकी वजह से प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD को आईमैक्स थियेटर की कम संख्या मिलने की उम्मीद थी। जिसके कारण Kalki 2898 AD के रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया।

कहीं ना कहीं इसके पीछे की वजह लोकसभा चुनावों को भी बताया जा रहा है। तो वहीं अब Kalki 2898 AD मई की जगह जून में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की माने तो Kalki 2898 AD इस साल 27 जून 2024 (Kalki 2898 AD Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News