Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने रिलीज से पहले की करोड़ो की कमाई

Kalki 2898 AD Movie: प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD जोकि 5 भाषाओं में रिलीज होगी, फिल्म ने रिलीज होने से पहले की करोड़ो की कमाई, चलिए जानते हैं, कैसे?

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-04-18 11:56 IST

Kalki 2898 AD Movie

Kalki 2898 AD Movie: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898 AD का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। प्रभास की इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नाग अश्विन ने किया है। फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में पहुँच गई है और रिलीज डेट (Kalki 2898 AD Release Date In Hindi) को लेकर चर्चा जारी है। तो वहीं ये इस साल की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों में से एक है। ये फिल्म पहले 9 मई 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन खबरों कि मानें तो लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से फिल्म की रिलीज डेट (Kalki 2898 AD Kab Release Hogi) को आगे बढ़ाया गया है। लेकिन आज हम फिल्म से जुड़े एक दूसरे अपडेट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। 

कल्कि 2898 एडी फिल्म की हिंदी राइट्स करोड़ो में बिके (Kalki 2898 AD Hindi Rights Sold)-

बता दे कि प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD जोकि 5 भाषाओं में रिलीज होगी। ये इस साल की सबसे ज्यादा अवेटेड फिल्मों में से एक है। बाहुबली के बाद प्रभास की ये फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है। तो वहीं फिल्म Kalki 2898 AD के हिंदी राइट्स को लेकर खबरे आई हैं। Kalki 2898 AD के हिंदी राइट्स बिक चुके हैं और Kalki 2898 AD का हिंदी संस्करण अनिल थड़ानी की एए फिल्म ने खरीदे हैं। अनिल थड़ानी द्वारा Kalki 2898 AD के हिंदी राइट्स 100 करोड़ रूपए की कीमत पर खरीदे हैं। जोकि किसी भी साउथ फिल्म के लिए किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। 


कल्कि 2898 एडी कब रिलीज होगी (Kalki 2898 AD Release Date)-

प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD पहले 9 मई 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन खबरों कि माने तो लोकसभा चुनाव होने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट (When Will Kalki 2898 AD Release) को आगे बढ़ाया जा चुका है। लेकिन अभी तक फिल्म निर्मताओं ने इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन इतना कहा जा सकता है कि यदि ये फिल्म 2024 गर्मी के महीने में रिलीज होती है। तो बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा खासा कलेक्शन करेगी। क्योकि इस बीच कोई भी बड़े स्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं रिलीज हो रही है। 

 कल्कि 2898 एडी कास्ट (Kalki 2898 AD Cast)-


कल्कि 2898 AD' (Cast Of Kalki 2898 AD Movie) में प्रभास लीड रोल निभा रहे हैं। उनके साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी अहम किरदार के रूप में नजर आएंगे। तो वहीं फिल्म को डायरेक्ट Nag Ashwin ने किया है। तो वहीं ‘कल्कि 2898AD’ (Kalki 2898 AD Movie) में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, राणा दग्गूबाती, NTR जूनियर, नानी, मृणाल ठाकुर और एस.एस. राजमौली भी फिल्म में कैमियो कर सकते हैं।

कल्कि 2898 एडी ट्रेलर रिलीज डेट (Kalki 2898 AD Trailer Release Date)-

फिल्म Kalki 2898 AD का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं किया है। सूत्रों कि माने तो फिल्म Kalki 2898 AD का ट्रेलर फिल्म रिलीज होने के एक महीने पहले जारी किया जाएगा। मेकर्स द्वारा ट्रेलर्स (Kalki 2898 AD Trailer) को लेकर अभी तक किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रो कि माने तो कल्कि 2898 AD' को नौ पार्ट्स में बनाया जा सकता है। यानी इस सीरीज में 9 फिल्में आ सकती हैं। लेकिन ये प्रभास वाली फिल्म की सीक्वल नहीं होंगी। इस यूनिवर्स के अलग-अलग किरदारों पर स्पिन-ऑफ फिल्में बनाई जाएंगी। बता दे कि मेकर्स अभी पूरी तरह से इस प्लान को लेकर आगे नहीं बढ़ रहे हैं। उनका मानना है कि Kalki 2898 AD को अगर अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो उसके बाद ही वो कोई फैसला ले पाएंगे। आखिरकार इतने बड़े बजट की फ्रैंचाइजी खड़ी करने के लिए मार्केट तो देखना ही पड़ेगा।

कल्कि 2898 एडी फिल्म की कहानी क्या है? (Kalki 2898 AD Story In Hindi)-


कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Movie Real Story) के डायरेक्टर नाग अश्विन और प्रोड्यूस राणा दग्गुबती ने हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी कहानी पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, “फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 AD में खत्म होती है। ये फिल्म 6000 हजार सालों के बीच घूमती है। हमने जो दुनिया बनाई है, वो ये सोचते हुए बनाई है कि वो कैसी होंगी। उनकी कोशिश ये थी कि जो स्क्रीन पर दर्शकों को दिखाई दे, वो इंडियन ही लगे ना कि हॉलीवुड फिल्म की नकल। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'ब्लेड रनर' का उदाहरण दिया है।

उन्होंने बताया कि- "2898 AD से 6000 साल पीछे 3102 BC है। जब माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण के अंतिम अवतार चले गये थे।" नाग अश्विन ने ये भी बताया कि फिल्म (Kalki 2898 AD Story In Hindi) को बनाने में उन्होंने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का प्रयोग नहीं किया है। ओपन एआई सोरा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक तो फिल्म में इसका प्रयोग नहीं किया गया है। रिलीज के बाद जरूर ट्राई करेंगे।

कल्कि 2898 एडी बजट (Kalki 2898 AD Budget)-

इस फिल्म (Kalki 2898 AD Movie Budget) का बजट 600 करोड़ रुपए तक बताया जा रहा है। हो भी क्यो नहीं फिल्म में इतने बड़े-बड़े अभिनेता जो मुख्य किरदार में नजर आने वाले है।  

Tags:    

Similar News