Vikram Review: कमल हसन की फिल्म 'विक्रम' का पहला रिव्यू आया सामने, क्लाइमेक्स है फिल्म की यूएसपी
Vikram Review:कमल हसन की फिल्म 'विक्रम' का उनके फैंन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । फिल्म को रिलीज़ होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है लेकिन इस फिल्म की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है।
Film Vikram Review: कमल हसन (Kamal Hasan) की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) का उनके फैंन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । फिल्म को रिलीज़ होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है लेकिन इस फिल्म की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसने रिलीज़ से पहले ही 200 करोड़ रुपये का अकड़ा पार कर दिया है साथ ही फिल्म का पहला रिव्यु भी सामने आ चुका है। फिलहाल फिल्म अपने पहले सप्ताह में हाउसफुल रहने वाली है।
फिल्म विक्रम को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है। फिल्म में कमल हसन, विजय सेतुपति और फहद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं।ये फिल्म 3 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन विदेशों कुछ जगहों पर ये फिल्म आज यानि 2 जून को रिलीज़ हो गयी है। ऐसे में ओवरसीज से फिल्म से जुडी जानकारी और समीक्षा सामने आ रही है।
फिल्म की ओवरसीज समीक्षा के आधार पर ये कहा जा सकता है कि फिल्म 'विक्रम' एक सर्वश्रेष्ठ एक्शन थ्रिलर है। और समीक्षक के अनुसार फिल्म की कहानी शुरू से अंत तक काफी दिलचस्प और रोमांचकारी है। साथ ही क्लाइमेक्स फिल्म की यूएसपी है।
समीक्षा में ये भी कहा गया है कि फिल्म 'विक्रम' कॉलीवुड में बनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ एक्शन थ्रिलर में से एक है। ये एक ज़बरदस्त एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। जिसकी कहानी कमाल की है। साथ ही अगर बात की जाये कि कमल हसन, विजय सेतुपति और फहद के अभिनय की तो तीनो की परफॉर्मेंस बेहतरीन है। फिल्म का क्लाइमेक्स ही फिल्म की जान है।
आपको बता दें कि कमल हसन के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित, फिल्म 'विक्रम' का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है। फिल्म में सूर्या, नारायण, अर्जुन दास, कालिदास जयराम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म विक्रम का ट्रेलर बीते कल यानी 1 जून को 08:10 बजे दुबई के भुर्ज खलीफा में दिखाया गया था।