मुंबई: एक्ट्रेस कंगना राणावत शुरु से ही अपने बोल्ड बयान के लिए जानी जाती है। वह किसी पर भी तीखें वार करने का मौका नहीं छोड़ती। वैसे वह इन दिनों पास्ट को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में कंगना का एक दीवा सॉन्ग आया है। इस गाने में दिखाया गया है कि कंगना एक लीड एक्ट्रेस है और उन्हें स्क्रिप्ट दी जाती है तो उसे वह ना पसंद कर देती है और डायरेक्टर के पास जाकर बोलती है कि वो एेसा नहीं करेंगी। तो डायरेक्टर उन्हें पहचानने से मना कर देते हैं तब वह लव इंटरेस्ट करके पहचान बताती है तो वह पहचान लेता है। इससे ये साबित होता है कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस को सीन करके ही जाना जाता है और एक्टर को भगवान माना जाता है।
यह भी पढ़े....ट्रेजेडी किंग के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, शायरा के हाथ में बंगले की चांबी
�