कंगना रनौत ने आलिया और रणबीर कपूर को सुनाई खरी-खो़टी
कंगना रनौत इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स पर अक्सर भड़क जाती हैं। नेपोटिज्म को लेकर वो करण जौहर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सहित कई एक्टर्स को खरी-खोटी सुना चुकी हैं। अब स्टार्स भी कंगना को लेकर काफी सचेत रहते हैं।;
मुम्बई: कंगना रनौत इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स पर अक्सर भड़क जाती हैं। नेपोटिज्म को लेकर वो करण जौहर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सहित कई एक्टर्स को खरी-खोटी सुना चुकी हैं। अब स्टार्स भी कंगना को लेकर काफी सचेत रहते हैं।
कोई भी उन पर प्रतिक्रिया देने से बचता है। लेकिन हाल ही रणबीर कपूर ने कंगना के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आलिया-रणबीर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय नहीं रखते।
यह भी देखें... जब तक आतंकवाद को कुचल न दूं, तब तक इस्तीफा नहीं दूंगा: सिरिसेना
मुंबई के एक कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने इसको लेकर रणबीर कपूर से सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ' 'जब भी कोई मुझसे कुछ पूछता है तो मैं जवाब देता हूं। ऐसे प्रश्नों का उत्तर देने में मेरी कोई रूचि नहीं है। लोग जो चाहे कह सकते हैं। मैं जानता हूं मैं कौन हूं और मैं क्या कह रहा हूं।'
2018 में रणबीर से पूछा गया था कि वह राजनीतिक मुद्दों पर कमेंट क्यों नहीं करते। इस पर उन्होंने कहा था कि उन्हें राजनीति में दिलचस्पी नहीं है और इससे उनकी जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ता। वह अच्छी ज़िंदगी जीते हैं और उनके पास पानी-बिजली जैसी सुविधाएं हैं इसलिए वह संतुष्ट हैं।
कंगना ने कहा था कि 'बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं जब उनसे पॉलिटिक्स पर सवाल पूछो तो कहते हैं हम पॉलिटिक्स के बारे में क्यूं बोलें? हमने क्या किया? हमने कुछ नहीं किया। ऐसे नहीं चलता। आपको जिम्मेदार होना चाहिए। कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर ने भी ऐसा ही कुछ कहा।'
यह भी देखें... जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
'रणबीर कपूर कहते हैं कि मेरे घर में तो बिजली-पानी आता है मैं क्यूं पॉलिटिक्स पर बोलूं। आप देश की वजह से हैं। आपका घर यहां है। ये देशवासियों का ही पैसा है जिससे आप मर्सिडीज में बैठते हैं। इस तरह की बातें आप कैसे कर सकते हैं। हम तो फिल्मों में काम करने वाले हैं। हम कैसे पॉलिटिक्स की बात करें।'