Kangana Ranaut: चंद्रमुखी के सेट पर कंगना रनौत ने खेली होली, घर का बना खाना लेकर सेट पर पहुंचीं एक्ट्रेस
Kangana Ranaut Holi: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद ही बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनीं रहती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। फिलहाल रंगों का उत्सव चल रहा है और एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म "चंद्रमुखी 2" की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं हैं।;
Kangana Ranaut Holi: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद ही बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनीं रहती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। फिलहाल रंगों का उत्सव चल रहा है और एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म "चंद्रमुखी 2" की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं हैं।
चंद्रमुखी 2 के सेट पर मनाई होली
पंगा क्वीन को काम से छुट्टी तो नहीं मिली ऐसे में उन्होंने फिल्म के सेट पर ही अपने कास्ट और क्रू के साथ होली का जश्न मनाया। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म की पूरी टीम के साथ होली खेल रहीं हैं।
घर का खाना लेकर सेट पर पहुंचीं एक्ट्रेस
होली के खास दिन पर कंगना ने अपनी फिल्म की टीम को एक शानदार ट्रीट भी दी। दरअसल वह सेट पर घर का खाना लेकर पहुंचीं, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर दिखाई है। इस वीडियो में कुछ लजीज भोजन की झलक दिख रही है।
हाल ही में चंद्रमुखी 2 के सेट से कंगना ने शेयर की थी अपनी तस्वीर
कंगना रनौत के पास इन समय कई प्रोजेक्ट्स हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म चंद्रमुखी 2 को लेकर नया अपडेट दिया था. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में चंद्रमुखी 2 के सेट से एक फोटो शेयर की थी और बताया कि वह फिल्म के सेट पर वापसी कर चुकी हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस मेकअप रूम में तैयार होती दिख रहीं थीं।
पिछले साल किया था फिल्म का ऐलान
बताते चलें कि कंगना ने पिछले साल ही इस फिल्म का ऐलान किया था। कंगना के साथ इस फिल्म में राघव लॉरेंस भी हैं। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई रजनीकांत की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। खबरों की मानें तो कंगना इस फिल्म में एक डांसर के रोल में दिखेंगी।
कंगना वर्कफ्रंट
चंद्रमुखी के अलावा कंगना अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। ये एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म है, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इमरजेंसी को वो प्रोड्यूस तो कर ही रहीं हैं साथ ही इसका डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है। इसके साथ ही उनके पास 'मणिकर्णिका रिटर्न्स', 'द इंकार्नेशन: सीता' और तेजस जैसी फिल्में हैं। वहीं वह "टीकू वेड्स शेरू" फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।